Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग ने मचाई तबाही, लाखों का नुकसान

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 11:14 AM (IST)

    Indore Fire: इंदौर में एक चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। रात 2:15 बजे लगी इस आग पर 100 से अधिक पानी के टैंकरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद सुबह तक काबू पाया जा सका।

    Hero Image

    मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग। फोटो - एएनआई

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। यह आग बीती रात को लगी थी। हालांकि, इसमें किसी की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर महानगरपालिका के फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा के अनुसार, इंदौर के सनवेर रोड पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। यह आग बीती रात को लगभग 2:15 बजे लगी थी।

    फायर अधिकारी ने दी जानकारी

    विनोद मिश्रा के अनुसार,

    आग काफी भीषण थीं। आग की लपटें कुछ ही समय में पूरी फैक्ट्री में फैल गईं। इसपर काबू पाने के लिए दिपालपुर, बेतमा, पीथमपुर और सनवेर से फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाई गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    100 से ज्यादा पानी के टैंकरों से बुझाई आग

    आग के विकराल रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने के लिए 100 से ज्यादा पानी के टैंकर भेजे गए। पूरी रात की कड़ी मशक्कत के बाद आग सुबह पूरी तरह से बुझाई जा सकी। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, इस हादसे में फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'शर्म से सिर झुक गया', अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत पर भड़के जावेद अख्तर