Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा DNA भी भारतीय...', जब इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बात पर ठहाके लगाने लगे PM मोदी और धनखड़

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 10:41 AM (IST)

    राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मी की ओर से आयोजित डिनर समारोह में उन्होंने ये बात कही।

    Hero Image
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित डिनर समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने शिरकत की।(फोटो सोर्स: राष्ट्रपति भवन

    एएनआई, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शनिवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से डिनर का आयोजन किया गया था।  

    राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Indonesian President Prawobo Subianto) के साथ इस भोज में इंडोनेशिया का एक प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। डिनर में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो  ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हंस पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब राष्ट्रपति सुबियांटो की बात पर हंस पड़े पीएम मोदी 

    राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा, "कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं।"

    जब इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया 'कुछ कुछ होता है'

    डिनर में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के साथ आए इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने बॉलीवुड गाना 'कुछ कुछ होता है' गाया। इंडोनेशियाई डेलिगेशन जिसमें वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे, उन्होंने गाने से महफिल जमा दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने इस गाने का खुशी से लुत्फ उठाया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

    बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।

    शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की अगुवाई में द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसमें रक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।

    यह भी पढ़ेंVideo: राष्ट्रपति भवन में चला 'कुछ कुछ होता है' गाने का जादू, द्रौपदी मुर्मु के सामने इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने बांधा समय