'मेरा DNA भी भारतीय...', जब इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बात पर ठहाके लगाने लगे PM मोदी और धनखड़
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मी की ओर से आयोजित डिनर समारोह में उन्होंने ये बात कही।
एएनआई, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शनिवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से डिनर का आयोजन किया गया था।
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Indonesian President Prawobo Subianto) के साथ इस भोज में इंडोनेशिया का एक प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। डिनर में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हंस पड़े।
जब राष्ट्रपति सुबियांटो की बात पर हंस पड़े पीएम मोदी
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा, "कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं।"
#WATCH | Delhi | "...A few weeks ago I had my genetic sequencing test and my DNA test and they told me that I have Indian DNA. Everybody knows when I hear Indian music, I start dancing...", says Indonesian president Prabowo Subianto at the banquet hosted by President Droupadi… pic.twitter.com/N7f0EpLamZ
— ANI (@ANI) January 26, 2025
जब इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया 'कुछ कुछ होता है'
डिनर में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के साथ आए इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने बॉलीवुड गाना 'कुछ कुछ होता है' गाया। इंडोनेशियाई डेलिगेशन जिसमें वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे, उन्होंने गाने से महफिल जमा दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने इस गाने का खुशी से लुत्फ उठाया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।
#WATCH | Delhi: A delegation from Indonesia sang Bollywood song 'Kuch Kuch Hota Hai' at the banquet hosted by President Droupadi Murmu in honour of Prabowo Subianto, President of Indonesia at Rashtrapati Bhavan. The delegation included senior Indonesian ministers.
— ANI (@ANI) January 26, 2025
The… pic.twitter.com/CNttOIlSze
बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की अगुवाई में द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसमें रक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।