Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में 9 घंटे देरी... IndiGo ने यात्रियों को दिया सॉरी वाला गिफ्ट, वीडियो वायरल 

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 04:51 PM (IST)

    इंडिगो एयरलाइन हाल ही में यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। फ्लाइट सुरक्षा नियमों के चलते एयरलाइन ने 5 दिसंबर, 2025 को 2,000 से ज्यादा फ्लाइ ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंडिगो ने यात्रियों से इस तरह मांगी माफी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर दिन लगभग 22 हजार फ्लाइट्स चलाने वाली इंडिगो इन दिनों यात्रियों के लिए एक बुरा सपना बनकर सामने आई है। लगभग 2 साल पहले सरकार की ओर से घोषित नए फ्लाइट सुरक्षा नियमों के कारण, एयरलाइन ने 5 दिसंबर, 2025 को 2,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं, तब से कई फ्लाइट्स लेट हुई हैं और कैंसिल भी हुई हैं। संकट में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, लेकिन हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा। इसी बीच, एक यात्री ने इंडिगो की ओर से अपनी फ्लाइट 9 घंटे लेट होने के बाद दिए गए माफी के टोकन का एक वीडियो शेयर किया है।

    इंडिगो ने इस तरह मांगी माफी

    आयरा गौरव एक बच्ची है जिसके पिता एक इंस्टाग्राम पेज (@babyaaira.gaurav) चलाते हैं। सोशल मीडिया पर गौरव ने बताया कि उनकी हाल की इंडिगो फ्लाइट 9 घंटे लेट हो गई थी। एयरलाइन ने क्या किया? सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि स्टाफ ने "असुविधा के लिए सॉरी" कहा और छोटे नीले बैग में सॉरी टोकन दिए।

    इंडिगो का सॉरी वाला गिफ्ट

    बैग का अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर करते हुए, उन्होंने अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि उन्हें क्या मिला। सबसे पहले एक छोटा सा गॉरमेट पॉपकॉर्न का पैकेट था, उसके बाद मेथी मठरी थी, फिर मिक्स्ड फ्रूट जूस का एक पाउच था और आखिर में एक सैमसंग कार्ड था।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Aaira Gaurav (@babyaaira.gaurav)

    यह भी पढ़ें: 'लापरवाह, बेफिक्र रवैया', एयरएशिया इंडिया के पूर्व CFO ने बताया कि इंडिगो ने कौन से गलत कदम उठाए?