Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैंडिग के वक्त रनवे से टकराया इंडिगो की फ्लाइट का पिछला हिस्सा, DGCA ने दिए जांच के आदेश

    8 मार्च को चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो ए321 विमान का पिछला हिस्सा लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गया। इस घटना की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जा रही है। एयरलाइन ने आवश्यक मरम्मत और मंजूरी मिलने तक विमान को उड़ान से रोक दिया। इंडिगो ने विमान के खड़े होने के बाद रद किये जाने के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए भी खेद व्यक्त किया है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    एयरबस ए321 विमान का पिछला हिस्सा हवाई पट्टी से टकरा गया था (फोटो: पीटीआई/फाइल)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए आठ मार्च को चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो ए321 विमान के पिछले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जांच कर रहा है।

    इंडिगो ने रविवार को कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान एयरबस ए321 विमान का पिछला हिस्सा हवाई पट्टी से टकरा गया था।

    घटना की हो रही जांच

    एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान को खड़ा कर दिया गया है और आवश्यक मरम्मत और मंजूरी के बाद इसे फिर से परिचालन में लाया जाएगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे की जानकारी तुरंत नहीं मिल सकी है। इंडिगो ने विमान के खड़े होने के बाद रद किये जाने के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए भी खेद व्यक्त किया है।

    जब हिचकोले खाने लगा था विमान

    • पिछले साल नवंबर में जब फेंगल तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराया था, तो लैंडिंग के वक्त एक विमान हवा में ही हिचकोले खाने लगा था। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। घटना 30 नवंबर की थी। मुंबई से चेन्नई जा रही फ्लाइट चेन्नई में लैंड होने वाली थी, इस दौरान फ्लाइट ने लैंडिंग की कोशिश की।
    • जैसे ही विमान ने लैंडिंग की कोशिश की विमान तूफानी हवा में ही लहराने लगा। इसके बाद विमान को गो-अराउंड के लिए जाना पड़ा। गो अराउंड आमतौर पर तब किया जाता है, जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती। ये विमान भी इंडिगो का ही था।
    • इसके पहले 10 जून 2023 को रात 9:46 बजे इंडिगो के एक विमान ने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके लगभग एक घंटे के बाद इंजन में खराबी आने के कारण फ्लाइट की वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी। उस वक्त फ्लाइट में 230 से अधिक यात्री मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस से कभी नहीं भरूंगा उड़ान, दिल्ली के डॉक्टर ने साझा किया अपना दुख; पढ़ें पूरा मामला