Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: इंडिगो एयरलाइंस से कभी नहीं भरूंगा उड़ान, दिल्ली के डॉक्टर ने साझा किया अपना दुख; पढ़ें पूरा मामला

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 01:08 PM (IST)

    दिल्ली के डॉक्टर ने इंडिगो एयरलाइंस पर लापरवाही और गैर-व्यावसायिकता का आरोप लगाया है। एम्स के रेडियोलॉजिस्ट सुवंरकर दत्ता ने हाल ही में बेंगलुरु से दिल्ली की उड़ान में भोजन न मिलने की घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि अब वह फिर कभी इंडिगो से यात्रा नहीं करेंगे। इंडिगो ने माफी मांगते हुए कहा है कि वे ग्राहकों की जरूरतों और आराम को प्राथमिकता देते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के डॉक्टर ने इंडिगो की लापरवाही को उजागर किया है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के एक डॉक्टर ने इंडिगो एयरलाइंस को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस पर लापरवाही और गैर-व्यावसायिकता का आरोप लगाया है।

    डॉक्टर ने एक्स पर पोस्ट डालकर अनुभव झासा किया

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, AIIMS) के रेडियोलॉजिस्ट सुवंरकर दत्ता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि हाल ही में बेंगलुरु से दिल्ली वाली उड़ान में एक बुरा अनुभव किया। उन्होंने बताया कि उड़ान से पहले एक सैंडविच बुक किया था। लेकिन बार-बार याद दिलाने के बाद भी इंडिगो एयरलाइंस उन्हें भोजन देने में विफल रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिर कभी इंडिगो एयरलाइंस से नहीं जाएंगा'

    उन्होंने एक्स पर डाली अपनी पोस्ट में लिखा कि अब फिर कभी इंडिगो एयरलाइंस से नहीं जाएंगा। लिखा कि हाल ही में कई मेरी यात्रा एक बुरे सपने में बदल गई। कहा इंडिगो को अपनी सेवा में दयनीय गिरावट के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

    इंडिगो एयरलाइंस ने डॉक्टर का धन्यवाद किया

    वहीं, डॉ. सुवंरकर दत्ता की पोस्ट का जवाब देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने सफाई दी है। इंडिगो एयरलाइंस ने अपने ऑफिशियल एक्स पर अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि हमारे साथ बात करने के लिए समय निकालने और हमें मामले को संबोधित करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया। हम आपके पहले से बुक किए गए भोजन को परोसने में देरी और इसके कारण हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं। इंडिगो में, हम समझने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर लगाया गंभीर आरोप, दिल्ली पुलिस से पूछा बड़ा सवाल; BJP पर तीखा वार

    इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यह भी लिखा गया कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों और आराम को प्राथमिकता देते हैं। कृपया आश्वस्त रहें कि हम आपकी प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेते हैं और पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। हम वास्तव में आपके धैर्य की सराहना करते हैं और आपकी अगली यात्रा में आपकी सेवा करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: ''बड़े मियां दिल्ली से और छोटे मियां जंगपुरा से हारने वाले हैं', अमित शाह ने AAP पर बोला हमला