इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के बाद चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई से फुकेट के लिए भरी थी उड़ान
मुंबई से थाईलैंड जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1089 को बम की धमकी के बाद चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जांच में धमकी झूठी निकली। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि फुकेट एयरपोर्ट पर रात्रि कर्फ्यू के चलते यात्रा में देरी हुई। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नाश्ता दिया गया और अपडेट दिए गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई से थाईलैंड जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी को बाद चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद बम की धमकी अफवाह निकली।
एयरलाइन ने कहा, "19 सितंबर को मुंबई से फुकेत जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 1089 को विमान में सुरक्षा खतरे के कारण चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया।"
निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और विमान की चेन्नई में आवश्यक सुरक्षा जांच की जाएगी।
ग्राहकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- इंडिगो
बयान में कहा गया है, "फुकेट हवाई अड्डे पर रात्रि कर्फ्यू के कारण, यात्रा देर रात के लिए फिर से शुरू की गई है। हम ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उन्हें ब्रेकफास्ट उपलब्ध कराना और उनके साथ नियमित अपडेट साझा करना शामिल है।
" उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग और इंजन में खराबी... आसमान में 'आफत', जानिए 2 दिन में कितनी उड़ानें हुईं रद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।