Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'यह आखिरी गलती है... माफ कर दीजिए', रणवीर इलाहाबादिया ने महिला आयोग से लिखित में मांगी माफी

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 03:37 PM (IST)

    यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। आयोग ने कहा कि उनकी टिप्पणियां और अनुचित भाषा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद दोनों ने अपने बयान पर गहरा खेद व्यक्त किया। रणवीर इलाहाबादिया ने आयोग से लिखित में माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया। समय रैना के शो में रणवीर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    Hero Image
    रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, नई दिल्ली। यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से लिखित में माफी मांग ली है। कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर दोनों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर देशव्यापी आक्रोश के बाद कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी। गुरुवार को रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा व तुषार पुजारी राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। सूत्रों के मुताबिक दोनों यूट्यूबर्स से घंटों पूछताछ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने कहा- टिप्पणी बिल्कुल स्वीकार्य नहीं

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं। एनसीडब्ल्यू अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया आयोग के सामने पेश हुए। सभी ने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया।

    लिखित में माफीनामा पेश किया

    आयोग की अध्यक्ष ने कहा सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी को नोटिस जारी किए गए थे। आयोग के सामने पेश होकर सभी ने गहरा खेद व्यक्त किया कि ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने लिखित में माफीनामा भी आयोग के सामने पेश किया।

    इलाहाबादिया ने कहा-  ये आखिरी गलती

    आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया ने आयोग को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में और अधिक सावधान रहेंगे। यह पहली और आखिरी गलती है। अब आगे सोच समझकर बोलेंगे। रणवीर ने यह भी कहा कि महिलाओं के बारे में सम्मान के साथ बात रखेंगे।

    सुप्रीम कोर्ट भी लगा चुका फटकार

    कॉमेडियन समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के संबंधों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में लोगों का आक्रोश फूटा। कई राज्यों में पुलिस ने रणवीर समेत शो में हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

    बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां भी रणवीर को फटकार का सामना करना पड़ा। हालांकि शीर्ष कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा की टिप्पणियों का संज्ञान लिया। आयोग ने शो में शामिल लोगों को नोटिस जारी किया।

    यह भी पढ़ें: मुस्लिमों पर मेहरबान हुई सिद्दरमैया सरकार, बजट में आरक्षण के साथ इमामों को सैलरी; BJP बोली- ये है 'हलाल बजट'

    यह भी पढ़ें: बरसाना में रंगोत्सव का शुभारंभ, सीएम योगी ने खेली होली; भक्तों पर की फूलों की बारिश