Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: बरसाना में रंगोत्सव का शुभारंभ, सीएम योगी ने खेली होली; भक्तों पर की फूलों की बारिश

    CM Yogi at Barsana बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। मथुरा नगरी रंगों में डूब चुकी है। बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं। श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से एक वीडियो सामने आई जिसमें मुख्यमंत्री भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    बरसाना में सीएम योगी ने भक्तों पर की फूलों की बारिश

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। मथुरा नगरी रंगों में डूब चुकी है। बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं। आज बरसाना में लड्डू होली का कार्यक्रम है। कल लठमार होली खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ साथ बरसाना में ही सीएम योगी ने होली खेली। श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से एक वीडियो सामने आई, जिसमें मुख्यमंत्री भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं। 

    सीएम योगी ने मथुरा नगरी में कहा कि यहां का विकास होगा। पूरा विकास होगा। जैसे अयोध्या में, जैसे प्रयागराज में, जैसे काशी में आपको दिखाई दे रहा है। यही विकास आपको मथुरा में दिखाई देगा। संतों को युमना मैया की चिंता रहती थी, मैं आपसे कहने आया हूं कि अब तो दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार आ गई है। 

    चौथी बार बरसाना आए हैं सीएम

    आदित्यनाथ होली में शामिल होने बरसाना चौथी बार आ रहे हैं। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि राधारानी की पूजा अर्चना के दौरान भोग के लिए 11 किलो का लड्डू तैयार किया गया है। प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रखी है। 

    20 कुंतल लड्डुओं की वर्षा

    प्रेम व मिठास के साथ अबीर गुलाल में सराबोर बरसाना की लड्डू होली बृषभानु नंदनी के आंगन में खेली गई। 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई। जिसे लूटने के लिए श्रद्धालु भी लालायित हुए। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लड्डू होली होती है।

    स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा ने बताया कि उन्हें लड्डू होली पर श्रद्धालुओं से 10 कुंतल लड्डू तैयार करने का ऑर्डर मिला। कुछ बिना ऑर्डर के भी लडडू तैयार किए जा रहे है। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि लड्डू होली के दौरान करीब दस कुंतल अबीर गुलाल भी लड्डुओं के साथ भक्तों पर उड़ाया जाएगा।