Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के छात्र ने US में पढ़ाई के लिए दिया वीजा इंटरव्यू, Interviewer ने पूछे 'खतरनाक' सवाल; इंटरनेट पर लोग दे रहे मजेदार सुझाव

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:08 PM (IST)

    हैदराबाद के अमेरिकी दूतावास में एक भारतीय छात्र का F-1 वीजा इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू सामान्य था पर वीजा अधिकारी ने तकनीकी प्रश्न पूछे। छात्र के सही उत्तर देने पर भी वीजा रद्द कर दिया गया। छात्र ने रेडिट पर अनुभव साझा किया ताकि गलतियों का पता चल सके। यूजर्स ने उसे दोबारा आवेदन करने और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड शब्द से बचने की सलाह दी।

    Hero Image
    छात्र ने सोशल मीडिया पर सही फीडबैक मांगा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में अमेरिकी दूतावास में एक भारतीय छात्र का F-1 वीजा इंटरव्यू को अनुभव साझा किया है। इंटरव्यू की शुरुआत तो सामान्य सवालों, जैसे पढ़ाई और यूनिवर्सिटी के सलेक्शन से हुई, लेकिन अचानक वीजा अधिकारी ने तकनीकी सवाल पूछने शुरू कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र ने शांत और स्पष्ट जवाब दिए, फिर भी वीजा अधिकारी ने उसका वीजा खारिज कर दिया और रिअप्लाई की सलाह दी। छात्र ने रेडिट पर अपने अनुभव के शेयर किया ताकि उसे कोई सही फीडबैक दे।

    छात्र ने लिखा, "30 मई 2025 को मेरा F-1 वीजा इंटरव्यू हैदराबाद दूतावास में हुआ। वीजा अधिकारी एक 30 साल के पुरुष थे। दुर्भाग्यवश, मेरा वीजा सेक्शन 214(b) के तहत खारिज हो गया। मैं अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं ताकि मुझे यह समझने में मदद मिले कि क्या गलत हुआ और अगली बार मैं कैसे बेहतर कर सकता हूं।"

    तकनीकी सवाल बना सिरदर्दी

    छात्र ने बताया कि इंटरव्यू की शुरुआत सामान्य थी, जिसमें उसकी पढ़ाई और यूनिवर्सिटी के बारे में सवाल पूछे गए। लेकिन अचानक वीजा अधिकारी ने तकनीकी सवाल शुरू कर दिए। उनसे ऐरे और लिंक्ड लिस्ट के बीच अंतर, साथ ही लीनियर रिग्रेशन के बारे में पूछा गया।

    छात्र ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए, लेकिन वीजा अधिकारी ने इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन और डेटा साइंस में उसकी विशेषज्ञता के बारे में सवाल पूछने के बाद वीजा खारिज कर दिया।

    छात्र ने कहा, "मैं तकनीकी सवालों के स्तर से हैरान था। मैंने शांत रहकर ईमानदारी से जवाब देने की कोशिश की, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि आखिर गलती कहां हुई।

    यूजर्स ने दिए सुझाव

    रेडिट पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा, "सेक्शन 214(b) के तहत वीजा खारिज होने का मतलब है कि वीजा अधिकारी को यकीन नहीं हुआ कि आप पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश वापस लौटेंगे।"

    एक अन्य ने सुझाव दिया, "‘इंडस्ट्री-ओरिएंटेड’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर करना ही हो, तो यह जोर देकर कहें कि आप अपने देश में वापस काम करेंगे।"

    एक तीसरे यूजर ने कहा, "अधिकारी ने सामान्य सवाल पूछे थे, शायद आप घबरा गए। फिर से आवेदन करें और इस बार आत्मविश्वास से जवाब दें।"

    कई यूजर्स ने छात्र को हिम्मत न हारने और दोबारा आवेदन करने की सलाह दी। एक यूजर ने फिर दोहराया, "‘इंडस्ट्री-ओरिएंटेड’ जैसे शब्दों से बचें, या यह साफ करें कि आप पढ़ाई के बाद भारत में ही काम करेंगे।"

    यह भी पढ़ें: विवादों के साए में WWE के Former चेयरमैन विंस मैकमोहन, यौन शोषण के आरोप लगे तो बेचने लगे कंपनी के Stock