Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली अटैक में ईरान में पढ़ रहे 2 कश्मीरी छात्र घायल, रेस्क्यू के लिए भारत बना रहा फुलप्रूफ प्लान; इन रास्तों से होगी निकासी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:36 PM (IST)

    Israel Iran Conflict ईरान और इजरायल के बीच तनाव ने वैश्विक ध्यान खींचा है जिससे विदेशी छात्रों की सुरक्षा पर असर पड़ा है। तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के पास हुए हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए जो जम्मू-कश्मीर से हैं। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें रामसर स्थानांतरित कर दिया गया है।

    Hero Image
    इजरायल ईरान तनाव का असर विदेशी छात्रों की सुरक्षा पर भी पड़ रहा है। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल (Israel Iran Tension) के बीच चल रहे तनाव ने एक बार फिर वैश्विक सुर्खियां बटोरी हैं। इस संघर्ष की जद में अब आम लोग भी आ गए हैं। इसका असर विदेशी छात्रों की सुरक्षा पर भी पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बने ब्वॉयज हॉस्टल के पास एक हमला हुआ। इस हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए। ये दोनों छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं।

    हालांकि, दोनों छात्रों की हालत अब स्थिर है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रामसर ट्रांसफर कर दिया है। इस घटना ने ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास इस मामले की जांच में जुटे हैं, ताकि घटना के कारणों और जिम्मेदारों का पता लगाया जा सके।

    भारत सरकार नागरिकों को निकालने के लिए कर रही तैयारी

    ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। ईरान सरकार ने भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजने की बात कही है।

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए बाहर निकाला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान को दिया एक और बड़ा जख्म, अब इंटेलिजेंस चीफ को मार गिराया; बंकर में जा छिपे सुप्रीम लीडर खामेनेई