स्पेस की दुनिया में होगा कमाल, कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करने को तैयार भारतीय स्टार्टअप कंपनी; जानिए डिटेल
स्पेस की दुनिया में एक बार फिर से भारत कमाल करने जा रहा है। पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पांच सेमी जितनी छोटी वस्तुओं की निगरानी के लिए बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी दिगंतारा दुनिया की पहली कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए तैयार है। सैटेलाइट कैलिफोर्निया से मंगलवार मध्यरात्रि के करीब स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 मिशन के जरिये लॉन्च किया जाएगा

पीटीआई, नई दिल्ली। पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पांच सेमी जितनी छोटी वस्तुओं की निगरानी के लिए बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी दिगंतारा दुनिया की पहली कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए तैयार है। दिगंतरा का स्पेस कैमरा फार आब्जेक्ट ट्रैकिंग (एससीओटी) पांच सेमी जितनी छोटी वस्तुओं को ट्रैक करने में सक्षम होगा।
जानिए पूरी डिटेल
बाहरी अंतरिक्ष की निगरानी अंतरिक्ष यान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पृथ्वी के चारों ओर की कक्षाएं उपग्रहों के साथ-साथ अंतरिक्ष मलबे से भरी हुई हैं। पिछले महीने, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को कक्षा के मार्ग में ऐसे मलबों की अधिकता के कारण स्पैडेक्स मिशन की लान्चिंग को दो मिनट के लिए टालना पड़ा था, क्योंकि कम से कम 25 हजार किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे अंतरिक्षयान पर मलबे के टुकड़े का हल्का टकराव भी घातक साबित हो सकता है।
कैसे किया जाएगा लॉन्च
दिगंतरा का स्पेस कैमरा फार आब्जेक्ट ट्रैकिंग (एससीओटी) सैटेलाइट कैलिफोर्निया से मंगलवार मध्यरात्रि के करीब स्पेसएक्स के 'ट्रांसपोर्टर-12 मिशन' के जरिये लांच किया जाएगा। दिगंतारा एयरोस्पेस के संस्थापक अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि एससीओटी एससीओटी के जरिये हम निगरानी के क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष सुरक्षा मजबूत करना है। एससीओटी मौजूदा सेंसर की तुलना में अधिक दक्षता के साथ लो अर्थ आर्बिट (एलईओ) में वस्तुओं को ट्रैक कर सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।