Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, त्यौहारी सीजन में इन 30 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्ट्रा डिब्‍बे

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 10:48 AM (IST)

    त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे पहले से ही सतर्क हो गया है। रेलवे किसी भी असुविधा से निपटने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है। दरअसल रेलवे ने अब लंबी दूरी की 30 ट्रेनों में एक्ट्रा डिब्‍बे लगाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा।

    Hero Image
    रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, त्यौहारी सीजन में इन 30 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्ट्रा डिब्‍बे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे पहले से ही सतर्क हो गया है। रेलवे किसी भी असुविधा से निपटने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है। दरअसल, रेलवे ने अब लंबी दूरी की 30 ट्रेनों में एक्ट्रा डिब्‍बे लगाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के इस फैसले की वजह से यात्रियों को अपने घर जाने के लिए आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा। रेलवे मंत्रालय ने जिन ट्रेनों में एक्ट्रा डिब्‍बे बढ़ाने का फैसला लिया है, उनमें दिल्‍ली, राजस्‍थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में आने- जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं।

    उत्तर पूर्वी रेलवे ने ट्रेनों में डिब्‍बों की संख्‍या बढ़ाई

    इसके तहत उत्तर पूर्वी रेलवे (North Eastern Railways) ने ट्रेनों में डिब्‍बों की संख्‍या बढ़ाई है, जिसमें जनरल, शयनयान और एसी कोच जोड़ने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01.10.23 से 30.10.23 तक, दिल्ली सराय काले खां से दिनांक 03.10.23 से 01.11.23 तक 2 द्वितीय शयनयान और 1 साधारण श्रेणी का डिब्‍बा जोड़ा जाएगा।

    दिल्ली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को फायदा

    वहीं, ट्रेंन संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से दिनांक 01.10.23 से 30.10.23 तक और उदयपुर सिटी से 02.10.23 से 31.10.23 तक 2 शयनयान साधारण एवं 1 जनरल डिब्‍बा को जोड़ा जाएगा। इससे राजधानी दिल्ली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

    हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में जोड़े जाएंगे डिब्बे

    इसके अलावा ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से दिनांक 04.10.23 से 25.10.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी का कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में 01.10.23 से 31.10.23 3 सेकेंड क्‍लास स्‍लीपर कोच जोड़े जाएंगे।

    बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में एक्ट्रा कोच

    जबकि, ट्रेन संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में 05.10.23 से 26.10.23 1 थर्ड एसी श्रेणी का एक्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर ट्रेन में भी 01.10.23 से 29.1.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच जोड़े जाएंगे। गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में 02.10.23 से 30.10.23 तक 1 थर्ड क्‍लास एसी कोच को लगाया जाएगा।

    ट्रेंन संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में 2.10.23 से 28.10.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे को जोड़कर अस्थाई व्‍यवस्‍था की गई है। ट्रेन संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में भी 02.10.23 से 1 थर्ड एसी का डिब्बा जोड़ा जाएगा। ट्रेन नंबर 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में 1.10.23 से 31.10.23 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्‍बे जोड़े जाएंगे। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को अपने घर जाने में काफी सुविधा होगा।

    ये भी पढ़ें: वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, इन राज्यों में की छापेमारी; 60 जगहों पर ली तलाशी

    comedy show banner
    comedy show banner