Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मुश्किल भरी नहीं होगी ट्रेन यात्रा, रेलवे चलाने जा रही 150 नई पैसेंजर गाड़ियां; सीट कन्फर्मेशन को लेकर सरकार ने क्या दिया अपडेट?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:56 PM (IST)

    भारतीय रेलवे कम दूरी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 150 नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है और मौजूदा ट्रेनों को अपग्रेड करने की योजना है। 1200 अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे और मेन लाइन ईएमयू ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 50 नई नमो भारत एसी पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    रेलवे की तैयारी डेढ़ सौ नई पैसेंजर ट्रेनें उतारने की है। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे को आधुनिक और आम लोगों के अनुकूल बनाने के लिए बड़ी पहल की जा रही है। कम दूरी की ट्रेन यात्रा अब मुश्किल भरी नहीं होगी। रेलवे की तैयारी डेढ़ सौ नई पैसेंजर ट्रेनें उतारने की है। पहले से चलाई जा रही पैसेंजर ट्रेनों को अपग्रेड किया जाना है। उनमें 1200 अतिरिक्त जनरल कोच लगाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेन लाइन ईएमयू गाडि़यों की कोचों की संख्या भी बढ़ाई जानी है। इन्हें 16 या 20 कोच की बनाई जाएगी। अभी तक ये आठ या 12 डिब्बों की होती हैं। टिकट लेने संबंधी दिक्कतों को भी दूर कर नई टिकटिंग व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे ट्रेन यात्रा में सहजता आएगी।

    इसके अलावा 50 नई 'नमो भारत' एसी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। अभी दो गाड़ियां ट्रायल के रूप में चलाई जा रही हैं। पहली बिहार में पटना-जयनगर के बीच और दूसरी गुजरात में अहमदाबाद-भुज के बीच। दोनों के नतीजे बहुत अच्छे आए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

    नई गाड़ियो में 16 और 20 कोच की होंगी

    उन्होंने बताया कि पैसेंजर सेगमेंट को अपग्रेड करने के लिए 100 मेन लाइन ईएमयू (मेमू) और 50 ''नमो भारत'' एसी पैसेंजर ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। अब तक मेमू गाड़ियों में अधिकतम 12 कोच होती थीं, किंतु नई गाड़ियां 16 और 20 कोच की होंगी, जिससे छोटी दूरी की यात्रा में अधिक से अधिक यात्री शामिल हो सकेंगे। रेलवे को भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी।

    नई मेमू गाडि़यों का निर्माण तेलंगाना के काजीपेट में शुरू किया गया है। गर्मी की छुट्टियों और त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए एक वर्ष में रेलवे ने 1200 से अधिक जनरल कोच जोड़कर आम यात्रियों को बड़ी राहत दी है। यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी, ताकि त्योहारी मौसम में भी यात्रियों को दिक्कत नहीं हो सके। रेलवे ने टिकटिंग प्रणाली को भी पारदर्शी बनाने की पहल की है। पहली जुलाई से नई व्यवस्था प्रभावी होने जा रही है। विंडो बुकिंग पर पहचान पत्र अनिवार्य होगा।

    ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति भी सिर्फ उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी, जिन्होंने अपने पहचान पत्र का केवाईसी करवा लिया है। सीट कन्फर्मेशन की बेसब्री और अनिश्चितता को भी व्यावहारिक बनाया जाएगा। ट्रेन खुलने के कम से कम 24 घंटे पहले चार्ट बना दिया जाएगा।

    रेलवे ने बीकानेर मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐसी व्यवस्था शुरू की गई थी, जिसे अब देश भर में लागू किया जाएगा। अभी तक ट्रेन खुलने के लगभग चार घंटे पहले चार्ट बनाने की व्यवस्था है।

    यह भी पढ़ें: अब गुड़गांव रेलवे स्टेशन का जल्द बदल जाएगा नाम, रेल मंत्री ने दिए आदेश