अब गुड़गांव रेलवे स्टेशन का जल्द बदल जाएगा नाम, रेल मंत्री ने दिए आदेश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम करने के निर्देश दिए हैं। 2016 में जिले का नाम बदलने के बाद से ही स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठ रही थी। लोगों का मानना है कि इससे गुरुग्राम नाम का प्रचार होगा। दैनिक जागरण ने भी गुड़गांव हटाओ गुरुग्राम लाओ नाम से अभियान चलाया था। अधिकारियों ने जल्द कार्यवाही शुरू करने की बात कही है।

आदित्य राज, गुरुग्राम। जल्द ही गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम गुरुग्राम रेलवे स्टेशन दिखाई देगा। नाम बदलने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने यहां तक कहा है कि जितनी जल्द हो इस बारे में कार्यवाही शुरू करेें। इससे उम्मीद की जा रही है अब लोगोें की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
सांस्कृतिक पहचान को देखते हुए 27 सितंबर 2016 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले का नाम गुड़गांव से गुरुग्राम करने की घोषणा की थी। कुछ ही दिनों के भीतर केंद्र सरकार ने इसके मुहर लगा दी थी।
उसी समय से गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम भी गुरुग्राम रेलवे स्टेशन करने की मांग चल रही है। लोगों का कहना है कि यदि जिले के साथ ही स्टेशन का नाम बदल जाता तो अब तक देश के कोने-कोने में रह रहे लोगों को गुड़गांव की जगह गुरुग्राम नाम हो गया है, पता चल जाता।
रेलवे स्टेशन से होकर प्रतिदिन कई राज्यों की ट्रेनें गुजरती हैं। इससे स्थान के नाम का प्रचार तेजी से होता है। लोगों की भावना का सम्मान करते हुए दैनिक जागरण ने गुड़गांव हटाओ, गुरुग्राम लाओ नाम से कई दिनों तक लगातार अभियान चलाया।
मंगलवार को आईएमटी मानेसर के मारुति सुजुकी प्लांट में बनाए गए गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ करने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक मुकेश शर्मा ने जैसे ही रेलवे स्टेशन के नाम बदलने के अभियान की चर्चा की।
उन्होंने सेकंड भर की भी देरी न करते हुए मौके पर मौजूद रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द कार्यवाही शुरू करें।
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे। इस बारे में रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि अगले सप्ताह से नाम बदलने की कार्यवाही शुरू करा दी जाएगी। जल्द ही नाम बदल दिया जाएगा।
गुड़गांव नाम से सांस्कृतिक विरासत का बोध नहीं होता है। गुरुग्राम नाम से साफ प्रतीत होता है कि यह गुरु का ग्राम है। महाभारतकालीन गुरु द्रोण की धरती है। दैनिक जागरण ने गुड़गांव हटाओ, गुरुग्राम लाओ नाम से अभियान चलाकर लोगों की भावना का सम्मान किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द नाम बदल जाएगा। पूरी उम्मीद है कि रेलवे के अधिकारी नाम बदलने की प्रक्रिया को जल्द पूरी करेंगे। जिस दिन नाम बदला हुआ बोर्ड लगाया जाएगा, उस दिन गुरुग्राम के लाखों लोगों को बहुत खुशी होगी। सभी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों यात्रियों के भीतर भी गुरुग्राम नाम से भाव पैदा होगा।
मुकेश शर्मा, विधायक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।