Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रेन के हर डिब्बे में कैमरे लगाने की तैयारी, इंजन से लेकर कोच तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर; सरकार का बड़ा फैसला

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:08 PM (IST)

    यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है जिससे ट्रेनों में चोरी और डकैती जैसी घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। यात्रियों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए कैमरे दरवाजों के पास लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    इंजन के आगे-पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगेगा (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इससे ट्रेनों में चोरी-डकैती पर अंकुश लग सकेगा और घटनाओं में कमी आएगी। यात्रियों की निजता बनाए रखने के लिए दरवाजों के पास सामान्य आवागमन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक डिब्बों में चार कैमरे एवं इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे के कुछ इंजनों एवं डिब्बों में इसका परीक्षण किया जा चुका है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की। रेल मंत्री ने सभी 74 हजार डिब्बों एवं 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है।

    कैमरा और माइक्रोफोन लगेगा

    प्रत्येक रेल डिब्बे में चार डोम सीसीटीवी कैमरे, प्रत्येक दरवाजे पर दो एवं प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इंजन के आगे-पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगेगा। प्रत्येक केबिन (आगे-पीछे) में एक डोम सीसीटीवी कैमरा और डेस्क पर दो माइक्रोफोन लगाए जाएंगे।

    रेल मंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि सभी कैमरे नए मानकों वाले होने चाहिए, ताकि सौ किमी प्रति घंटे से अधिक गति और कम रोशनी की स्थिति में चलने वाली ट्रेनों में भी उच्च गुणवत्ता वाले फुटेज उपलब्ध हो सके।

    डिब्बों के सामान्य आवागमन क्षेत्रों में कैमरे लगाने का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा प्रबंध में सुधार लाना है। निजता का ध्यान रखते हुए ये कैमरे शरारती तत्वों की पहचान करने में भी मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें- रेलवे की परीक्षाओं में बदल गया नियम, अब एग्जाम में ये सामान भी ले जा सकेंगे कैंडिडेट; फॉर्म भरने की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव