Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए काम की खबर : किराया बढ़ाने की तैयारी, महंगी हो सकती है ट्रेन की टिकट

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:24 PM (IST)

    Indian Railway Ticket Hike: भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से एसी और नॉन-एसी एक्सप्रेस, मेल तथा सेकेंड क्लास टिकटों का किराया बढ़ाने की योजना बना रहा है। यह बढ़ोतरी 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर लागू होगी, जिसमें नॉन-एसी कोच में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी कोच में 2 पैसा अतिरिक्त शुल्क लगेगा। कम दूरी के यात्रियों पर इसका असर नहीं होगा। यह प्रस्ताव अभी रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

    Hero Image

    ट्रेन का टिकट महंगा होने की संभावना। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जेब अब ढीली होने वाली है। भारतीय रेलवे ने एसी और नॉन एसी वाली सभी एक्सप्रेस, मेल, और सेकेंड क्लास टिकटों में इजाफा कर सकता है। रेलवे का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेलवे नई फेयर पॉलिसी लाने जा रहा है, जिसके अनुसार, बिना एसी वाले कोच में प्रति किलोमीटर के हिसाब के टिकटों में 1 पैसे और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है।

    500 KM से अधिक सफर पर लागू होगा अतिरिक्त शुल्क

    जानकारी के अनुसार, नजदीकी या रोजमर्रा की यात्रा करने वाले लोगों पर इसका असर नहीं होगा। 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले लोग इस बदलाव से बचे रहेंगे। हालांकि 500 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से ट्रेन के किराए में इजाफा देखने को मिल सकता है।

    कितना बढ़ सकता है किराया?

    सेकेंड क्लास में सफर करने वाले लोगों को 500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक चार्ज पड़ेगा। वहीं, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से 2 पैसा अधिक देना होगा।

    Indian Railway Price Hike

    कम दूरी की यात्रा करने वालों को होगा फायदा

    बता दें कि यह किराया लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही लागू होगा। 500 किलोमीटर के भीतर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट पुराने दाम पर ही मिलेंगे। साथ ही यह बदलाव सिर्फ एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के एसी- नॉन एसी कोच में लागू किए जाएंगे।

    रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार

    किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड की तरफ से तैयार किया गया है। यह रेल मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है। हालांकि, अभी तक इस प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय की मुहर नहीं लगी है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही नया किराया लागू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों की बल्ले-बल्ले, 25 रूट पर चलेंगी 500 सिटी बसें; 10 मिनट के अंतराल पर मिलेगी सुविधा