नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों की बल्ले-बल्ले, 25 रूट पर चलेंगी 500 सिटी बसें; 10 मिनट के अंतराल पर मिलेगी सुविधा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द ही 500 सिटी ई-बसों का संचालन शुरू होगा। शासन ने 25 रूटों पर सेवा प्रदान करने के लिए दो कंपनियों का चयन किया है। ये बसें सुबह 6:30 बजे से रात 11 बजे तक 10-10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी सेवा शामिल है। यह 675 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है और कंपनियां 12 साल तक बसों का संचालन करेंगी।
कुंदन तिवारी, नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द 500 सिटी ई बस का संचालन शुरू हो सकता है। शासन स्तर पर दो कंपनियों का चयन कर लिया गया है, जो 25 रूट पर सिटी बस सेवा उपलब्ध करांएगी। ट्रेवल टाइम मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नौ मीटर लंबी बस 54.90 रुपये प्रति किमी की दर से संचालित होगी। जबकि दूसरी डेलबस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड 12 मीटर लंबी बस 67.99 रुपये प्रति किमी की दर से बस संचालित करेगी।
इस सुविधा में लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने जाने वालों के लिए भी सिटी बस सेवा उपलब्ध होगी। 300 बस नोएडा, 100 बस ग्रेटर नोएडा, 100 बस यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में संचालित की जाएगी। बसों का संचालन ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट (जीसीसी) माडल किया जाएगा। इसके लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) में कुल आठ कंपनियां आयी थी।
बसों के संचालन के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा के बीच एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) का गठन 48 प्रतिशत, 26 प्रतिशत और 26 प्रतिशत के इक्विटी योगदान के साथ होगा। इसमें कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है। 12 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर की 250 और नौ मीटर की स्टैंडर्ड फ्लोर की 250 ई बस शामिल है, जिनका संचालन गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा।
प्रतिवर्ष प्रति 72 हजार किमी संचालित होगी बस
यह प्रोजेक्ट 675 करोड़ का है। इसमें कंपनी को ई बस, फास्ट चार्जर (240 किलोवाट), प्लांट, इक्यूपमेंट टूल्स और डिपो मेंटीनेंस के लिए है। कंपनी को 12 साल तक बसों का संचालन करना होगा। कंपनी को सालाना प्रति बस 72000 किमी की रनिंग करनी होगी।
बताया गया कि इस टेंडर के जरिये ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट (जीसीसी) मॉडल बस आपरेटर का चयन किया गया है। दोनों कैटेगरी के बस के लिए आवेदन करने वाली कंपनी को 12 मीटर एसी बस के लिए 1.75 करोड़ और 9 मीटर के लिए 1.25 करोड़ अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (ईएमडी) जमा करनी होगी।
10-10 मिनट के अंतराल में मिलेगी सिटी बस सुविधा
बस 25 रूट पर 10 मिनट के अंतराल चलेंगी। बसों का संचालन जीसीसी मोड पर किया जाएगा, जिसमें 300 बस नोएडा, 100 बस ग्रेटर नोएडा और 100 बस यीडा में संचालित होंगी।
जीसीसी माडल पर संचालन के दौरान संभावित ऑपरेटिंग कास्ट 72 रुपये प्रति किलोमीटर होगी। प्रत्येक बस को रोजाना 200 किमी का भुगतान किया जाना होगा। इसमें 13 रूठ पर नोएडा, नौ रूटों ग्रेटर नोएडा और 2 रूट पर यमुना क्षेत्र में बस चलेंगी। इस बसों का संचालन सुबह 6.30 से रात 11 बजे तक किया जाएगा।
इन रूट पर संचालित होगी सिटी बस
- सेक्टर-12-22 से कासना वाया निठारी, कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर कलेक्ट्रेट
- बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
- शारदा यूनिवर्सिटी से शारदा यूनिवर्सिटी वाया कासना विलेज
- शशी चौक से ऐस सिटी -परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबूपुरा
- बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
- तिगरी गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक
- नोएडा स्टेडियम से वीर सावरकर चौक
- एक मूर्ति चौक से जीबीयू गेट नंबर-1
- बाटैनिकल गार्डन से संपूर्णनम ग्रेनो वेस्ट
- दादरी से जीबीयू वाया कासना
- सेक्टर-90 से सेक्टर-52 मेट्रो तक
- बिराला इंस्टीट्यूट से सेक्टर-62 तक
- बोटेनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- बोटेनिकल गार्डन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट
- परीचौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
- दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
शासन स्तर पर सिटी बस संचालन को लेकर सोमवार को प्राइज बिड खोल गई है, जिसमें दो लोयस्ट कंपनियों का चयन किया गया है, जिनके जरिये अब सिटी बस का संचालन होगा।
एसपी सिंह, महाप्रबंधक (एनटीसी), नोएडा प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।