Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: रेलवे शुरू कर रहा है 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट, रुट व टाइमिंग

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 05:11 PM (IST)

    वेस्टर्न रेलवे ने 20 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जल्दी ही इन ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। लेकिन रेलवे ने साफ कि यात्रियों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

    Hero Image
    यात्रियों की सुविधा के लिए जल्दी ही कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जाएगा (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनें अब चल रही हैं, रेलवे अब धीरे-धीरे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। वेस्टर्न रेलवे ने 20 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जल्दी ही इन ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। लेकिन रेलवे ने साफ कि यात्रियों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल तथा अहमदाबाद-वडोदरा के बीच मेमू एवं साबरमती- महेसाणा, साबरमती- पाटन, महेसाणा-आबूरोड तथा असारवा- हिम्मतनगर के बीच डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। आइए जानते हैं इन 20 स्पेशल ट्रेनों के बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 09415/09416 अहमदाबाद - श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक)

    ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद - श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 07 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार अहमदाबाद से 20:20 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 06:35 बजे श्री वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09416 श्री वैष्णो देवी कटरा - अहमदाबाद स्पेशल 09 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार श्री वैष्णो देवी कटरा से प्रात: 10:40 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 22:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना,रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगंज, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, भठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर, ब्यास,अमृतसर,बटाला, पठानकोट, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

    ट्रेन संख्या 09316/09315 अहमदाबाद-वडोदरा–अहमदाबाद मेमू स्पेशल

    ट्रेन संख्या 09416 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 05:20 बजे चलकर 08:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09415 वडोदरा- अहमदाबाद मेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वड़ोदरा से 19:55 बजे चलकर रात्रि 23:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, वटवा, गैरतपुर, बारेजड़ी, कनिज, नैनपुर, मेहमदाबाद खेड़ारोड, गोथाज, नडियाद, उतरसंडा, कणजरी बोरियावी, आणंद, वडोद, अड़ास, वासद, नंदेसरी, रनोली व बाजवा स्टेशनों पर रुकेगी।

    ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती-मेहसाणा- साबरमती डेमू स्पेशल

    ट्रेन संख्या 09431 साबरमती- मेहसाणा डेमू 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 16:40 बजे चलकर 18:10 बजे मेहसाणा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09432 मेहसाणा- साबरमती डेमू स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मेहसाणा से 07:45 बजे चलकर 09:20 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदखेड़ा, खोडियार, कलोल, झुलासन, डांगरवा, आम्बलियासन, व जगुदन स्टेशनों पर रुकेगी।

    ट्रेन संख्या 09433/09434 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल

    ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन डेमू 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 18:25 बजे चलकर 20:55 बजे पाटन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09434 पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पाटन से प्रातः 06:00 बजे चलकर 08:20 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदखेड़ा, खोडियार, कलोल, झुलासन, डांगरवा, आम्बलियासन, जगुदन, मेहसाणा, सेलावी, रानुज, संखई स्टेशनों पर रुकेगी।

    ट्रेन संख्या 09437/09438 महेसाणा-आबूरोड- महेसाणा डेमू स्पेशल

    ट्रेन संख्या 09437 मेहसाणा - आबूरोड डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मेहसाणा से 18:15 बजे चलकर 21:10 बजे आबूरोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09438 आबूरोड - महेसाणा डेमो स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन आबूरोड से 05:05 बजे चलकर 07:40 बजे मेहसाणा पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन उंझा, सिद्धपुर, छापी, उमरदशी, पालनपुर, करजोड़ा, चित्रासनी,जेठी, इकबालगढ़, सरोतरा रोड, श्री अमीरगढ़ व मावल स्टेशनों पर रुकेगी।

    ट्रेन संख्या 09401/09402 असारवा- हिम्मतनगर- असारवा डेमू स्पेशल

    ट्रेन संख्या 09401 असारवा- हिम्मतनगर डेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) असारवा से 19:00 बजे चलकर 21:15 बजे हिम्मतनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09402 हिम्मतनगर - असारवा डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) हिम्मतनगर से 05:30 बजे चलकर 07:45 बजे असारवा पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सहिजपुर, सरदारग्राम, नरोड़ा, मेदरा, दभोडा, नांदोल दहेगाम, जालियां मठ, रखियाल, खेरोल, तलोद, खारी अमरपुर, प्रांतिज, सोनासन व हापा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

    इसके अलावा इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

    ट्रेन संख्या 09333/09334 इंदौर जं. से बिकानेर महामना स्पेशल साप्ताहिक

    ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस से भुसावल खंडेश्वरी स्पेशल स्पेशल सप्ताह में तीन दिन

    ट्रेन संख्या 09317 वडोदरा दमोह मेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या 09381/09382 दमोह से रतलाम मेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या 09383/09384 रतलाम से नागदा मेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या 09385/09386 नागदा से उज्जैन मेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या 09319/09320 वडोदरा से दमोह मेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या09007/ 09008 सूरत से भुसावल स्पेशल प्रतिदिन

     ट्रेन संख्या 09077/09078 नंदूरबार से भुसावल स्पेशल प्रतिदिन

     ट्रेन संख्या -09389/09390 डॉ अंबेडकर नगर (महु) से रतलाम डेमू स्पेशल प्रतिदिन

     ट्रेन संख्या 09441/09442 वानकनेर से मोरबी डेमू स्पेशल प्रतिदिन

     ट्रेन संख्या 09443/09444 वानकनेर से मोरबी डेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या 09439/09440 वानकनेर से मोरबी डेमू स्पेशल प्रतिदिन

    ट्रेन संख्या 09377/09378 उधना से नंदुरबार डेमू स्पेशल प्रतिदिन

     

    ये भी पढ़ेंः Holi Special Train Time Table: होली में दिल्ली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को लिए खुशखबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन

    रेलवे ने बताया है कि ट्रेन संख्या 09415 की बुकिंग 03 मार्च 2021 से ट्रेन संख्या 09315, 09316, 09433, 09434, 09437, 09401, 09402 की बुकिंग 27 फरवरी 2021 से तथा ट्रेन संख्या 09431,09432 की बुकिंग 28 फरवरी 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके साथ ही रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करे तथा मास्क पहनकर एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए यात्रा करें।