Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway: 12 हजार ट्रेन कोचों में लगाये गये डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी जानकारी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 11:04 PM (IST)

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि 12 हजार से अधिक नवनिर्मित कोचों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं। वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल ...और पढ़ें

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी जानकारी (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि 12 हजार से अधिक नवनिर्मित कोचों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं, जिनमें आगामी स्टेशन, गंतव्य और ट्रेन के चलने की स्थिति सहित विभिन्न सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णव ने यह बात एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि वंदे भारत, पुश पुल, तेजस, हमसफर आदि जैसी ट्रेनों के कोचों में डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एसी इकनामी कोच और विस्टाडोम कोच में भी डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड रहेगा।

    इस साल विमान में खराबी के 406 मामले दर्ज किए

    वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल चरणबद्ध ढंग से विभिन्न ट्रेन में इन्हें लगाने का प्रयास कर रहा है।  घरेलू एयरलाइंस ने इस साल विमान में खराबी के 406 मामले दर्ज किए हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके ¨सह ने सोमवार को राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में डेटा साझा किया। जनवरी से नवंबर 2023 तक इंडिगो ने विमान में खराबी के 233 मामले दर्ज किए,जबकि स्पाइसजेट ने 44 मामले दर्ज किए।

    10 मामलों में चल रही पूछताछ 

    एअर इंडिया ने विमान में खराबी के 52 मामले दर्ज किए, इसके बाद गो फ‌र्स्ट 22, अकासा एयर 20, एयरएशिया (इंडिया) लिमिटेड 15, विस्तारा 13, फ्लाई बिग पांच और ब्लूडार्ट एविएशन ने दो मामले दर्ज किए। 2022 में इन एयरलाइंस ने विमानों में खराबी के 542 मामले दर्ज कराए थे। डीजीसीए अधिकारियों के खिलाफ 10 मामले लंबित नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और कदाचार के 10 मामलों में जांच और पूछताछ चल रही हैं।

    2019 से पांच अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई

    नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है। 2019 से पांच अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी। एक अधिकारी को सेवा से हटा दिया गया, और दूसरे के खिलाफ कार्यवाही जारी है। मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद तीन अधिकारियों को आरोप से बरी कर दिया गया। 22 नवंबर को सरकार ने डीजीसीए के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

    इस साल विमानों से पक्षी टकराने की 500 घटनाएं हुईंविभिन्न राज्यों में विमानों से पक्षियों के टकराने की लगभग 500 घटनाएं दर्ज की गई हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके ¨सह ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर पक्षियों के टकराने की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।

    दिल्ली में पक्षियों के टकराने की 169 घटनाएं

    मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अक्टूबर 2023 के दौरान दिल्ली में पक्षियों के टकराने की 169 घटनाएं हुईं। डीजीसीए ने लाइसेंस प्राप्त हवाईअड्डों पर संभावित वन्यजीव खतरों के प्रबंधन के लिए नियम और दिशानिर्देश जारी किए हैं। आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में नल से जल की होगी आपूर्ति राज्यसभा को सोमवार को सूचित किया गया कि 378 आर्सेनिक प्रभावित बस्तियों में जहां नल से जल की आपूर्ति नहीं हुई है, वहां सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया गया है।

    केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एक लिखित उत्तर में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जब तक पाइप से जल आपूर्ति नहीं हो रही है तब तक आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक उपाय प्रदान किया गया है। केंद्र ने अगस्त 2019 में राज्यों के साथ साझेदारी में लागू होने वाले जल जीवन मिशन की शुरुआत की है।

    यह भी पढ़ें: Article 370: सुप्रीम कोर्ट के जस्‍ट‍िस कौल ने घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन का किया जिक्र, बोले- घावों को भरने की जरूरत

    यह भी पढ़ें: Article 370 Verdict: 'जम्मू-कश्मीर के पास नहीं थी कोई संप्रभुता', SC ने ऐतिहासिक फैसले में खारिज की दलील