Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारतीय पासपोर्ट की कोई वैल्यू नहीं', विदेश में एंट्री को लेकर ब्लॉगर को हुई दिक्कत; सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 02:30 PM (IST)

    हाल ही में एक ट्रैवल व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और वीडियो में उसने भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू बताई है। वीडियो में व्लॉगर अपने हाथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रैवल व्लॉगर ने भारतीय पासपोर्ट की बताई वैल्यू (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में भारत को विश्वगुरु कहे जाने की बातें सामने आती रहती है। लेकिन कई ऐसे कड़वे सच भी सामने आ रहे हैं, जो हमें सोचने को मजबूर कर रहे हैं। हाल ही में एक ट्रैवल व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और वीडियो में उसने भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वायरल वीडियो में

    वायरल वीडियो में व्लॉगर अपने हाथ में भारतीय पासपोर्ट लिए दिखता है और वो भारतीय पासपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरती वैल्यू और इसके चलते होने वाली दिक्कतों को हाईलाइट करता है।

    वीडियो में व्लॉगर ने कहा, "ये जो चीज मेरे हाथ में है न, इसकी कोई वैल्यू नहीं है। भले ही हम थाईलैंड, मलेशिया, नेपाल या श्रीलंका जैसे देशों में बिना वीजा या ऑन अराइवल वीजा के साथ जा सकते हैं, लेकिन असली मुश्किल तब आती है जब हम किसी बड़े देश की तरफ जाते हैं।"

    कई देशों में भारतीय पासपोर्ट में पाबंदियां

    अपने वीडियो में ट्रैवल व्लॉगर ने बताया कि कई ऐसे देश हैं जो भारतीय पासपोर्ट पर वीजा ऑन अराइवल सुविधा को बंद करते जा रहे हैं। चीन जैसे देश भारतीय नागरिकों को महज 24 घंटे का वीजा-फ्री ट्रांजिट देते हैं, जबकि अन्य देशों को 10 दिनों तक की छूट मिलती है। जॉर्डन ने भारतीय पासपोर्ट देखकर एंट्री देने से मना कर दिया और मिस्र जैसे देश अब इनविटेशन लेटर मांगने लगे हैं।

    वीडियो में व्लॉगर ने कहा, "मेरे पास सारे दस्तावेज होते हैं, टिकट होती है, पैसे भी होते हैं, लेकिन जैसे ही पासपोर्ट की चेकिंग होती है तो मुझे ऊपर से लेकर नीचे तक देखा जाता है और कई बार घंटों तक इंतजार करवाया जाता है और कभी-कभी एंट्री से मना कर दिया जाता है।"

    सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

    ट्रैवल व्लॉगर ने अपना ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'अमेरिकी वीजा भारतीय पासपोर्ट के लिए मान्यता क्यों माना जाता है।' इस वीडियो को अभी तक करीब 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

    Video: '5 साल की मेहनत है वक्फ', पीएम मोदी ने बोहरा समाज को बताई कानून लाने की सच्चाई