'भारत की जगह चीन को चुनना मस्क को लूट लेगा', भारतवंशी कारोबारी और लेखक विवेक वाधवा ने एलन मस्क को किया आगाह
वाधवा ने कहा कि उन्होंने एलन मस्क के साथ मेल पर कुछ वर्ष पहले चीन के खतरे के संबंध में बात की थी। मस्क यहां एक बड़े लूजर बनने वाले हैं। उन्होंने मस्क से अपने उत्पादन को भारत स्थानांतरित करने के संबंध में एक बार फिर से सोचने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में मस्क शुरुआत से ही बाजार में बढ़त बना सकेंगे।

आइएएनएस, नई दिल्ली। भारत की जगह चीन को चुनना टेस्ला और स्पेशएक्स के सीईओ एलन मस्क को लूट लेगा। यह कहना है भारतवंशी कारोबारी और लेखक विवेक वाधवा का। उन्होंने सोमवार को कहा कि इसे लेकर उन्होंने मस्क को आगाह किया था।
साथ ही इसकी जगह उन्हें भारत का रुख करने की सलाह दी थी। उन्होंने सेंटर फार रशिया यूरोप एशिया स्टडीज के डायरेक्टर थेरेसा फालोन का भी हवाला दिया, जिन्होंने कहा था कि अमेरिका और यूरोप के वाहन निर्माता चीन में इसलिए सफल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि वे सिर्फ अल्प अवधि का लाभ देखते हैं। साथ ही अपनी तकनीक और प्रबंधन तकनीकों को स्थानांतरित करना चाह रहे थे।
मस्क बनने वाले हैं बड़े लूजर
वाधवा ने कहा कि उन्होंने एलन मस्क के साथ मेल पर कुछ वर्ष पहले चीन के खतरे के संबंध में बात की थी। मस्क यहां एक बड़े लूजर बनने वाले हैं। उन्होंने मस्क से अपने उत्पादन को भारत स्थानांतरित करने के संबंध में एक बार फिर से सोचने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में मस्क शुरुआत से ही बाजार में बढ़त बना सकेंगे। विवेक वाधवा का यह बयान मस्क के उस कदम के बाद आया, जब मस्क ने भारत की अपनी यात्रा को अंतिम समय में टाल दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।