भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले इस विदेशी नेता का एक्स अकाउंट ब्लॉक, किया था ये पोस्ट
ऑस्ट्रेलियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेहलिंगर जिन्होंने भारत को तोड़ने का विवादास्पद आह्वान किया था का एक्स अकाउंट सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। उनके पोस्ट में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया था जिस पर सोशल मीडिया पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्रालय से इस मामले को उठाने का आग्रह किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले ऑस्ट्रेयाई अर्थशास्त्री गुंथर फेहलिंगर के एक्स अकाउंट को सरकार ने शुक्रवार को ब्लॉक कर दिया। फेहलिंगर ने भारत को 'विघटित' करने का आह्वान करते हुए विवादास्पद पोस्ट साझा किया था।
स्क्रीनशॉट के माध्यम से प्रसारित हुए इस पोस्ट में गलत नक्शा है जिसमें भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और खालिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था। इस पोस्ट में फेहलिंगर ने लिखा, मैं भारत को एक्स इंडिया में विघटित करने का आह्वान करता हूं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के करीबी हैं। हमें खालिस्तान के लिए मित्रों की आवश्यकता है।
फेहलिंगर के पोस्ट पर मचा बवाल
इस पोस्ट के बाद इंटरनेट मीडिया पर भारतीय आक्रोशित हैं। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्रालय से ऑस्ट्रेयाई दूतावास के साथ इस मामले को उठाने का आग्रह किया। समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स को भारत में अकाउंट निलंबित करने का निर्देश दिया। तब से यह अकाउंट देश में यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिया गया है।
राहुल गांधी का कर चुके हैं समर्थन
ट्रोलिंग के बीच फेहलिंगर का 2023 का ट्वीट भी प्रसारित हो गया जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चीन और रूस के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाया था। उस समय एक्स ट्विटर हुआ करता था।
यह विवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई 2024 में ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा के कुछ ही महीनों बाद सामने आया है, जो 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आस्टि्रया यात्रा थी। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम मोदी की यह यात्रा हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।