'माफी मांगेगा भारत', ट्रेड डील को लेकर ट्रंप के वाणिज्य मंत्री का बेतुका बयान; दी गीदड़भभकी
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत कुछ महीनों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेगा। उन्होंने ब्रिक्स समूह में भारत को रूस और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। लुटनिक ने कहा कि भारत को अमेरिका का समर्थन करने और रूस व चीन के साथ गठबंधन करने में से एक को चुनना होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत अगले कुछ महीनों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेगा। उन्होंने ब्रिक्स समूह में रूस और चीन के बीच भारत को ‘एक महत्वपूर्ण कड़ी’ बताया।
लुटनिक ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि हां एक या दो महीने में भारत बातचीत की मेज पर होगा और वह माफी मांगेगा और डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा।”
'ट्रंप तय करेंगे कि वो क्या चाहते हैं'
उन्होंने आगे कहा, “यह डोनाल्ड ट्रंप के विवेक पर निर्भर करता है कि वे (नरेंद्र) मोदी से कैसे व्यवहार करना चाहते हैं और यह फैसला हम उनके ऊपर छोड़ते हैं। इसीलिए वे राष्ट्रपति हैं।”
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर नई दिल्ली के रुख पर ट्रंप की राय से सहमति जताई। उन्होंने कहा, "रूसी संघर्ष से पहले भारत रूस से दो प्रतिशत से भी कम तेल खरीदता था, लेकिन अब वह 40% खरीद रहा है।"
उन्होंने ब्रिक्स के गठबंधन को लेकर चेतावनी देते हुए कहा, "भारत को अमेरिका का समर्थन करने और रूस व चीन के साथ गठबंधन करने में से एक को चुनना होगा। वे ब्रिक्स में रूस और चीन के बीच एक कड़ी हैं। अगर आप ऐसा ही बनना चाहते हैं, तो बन जाइए।"
ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने आगे कहा, “या तो डॉलर का समर्थन करें, अमेरिका का समर्थन करें, अपने सबसे बड़े ग्राहक यानी अमेरिकी उपभोक्ता का समर्थन करें, वरना मुझे लगता है कि आपको 50% टैरिफ देना होगा। और देखते हैं कि यह कब तक चलता है।”
ट्रंप की टिप्पणी के बाद बोले लुटनिक
लुटनिक की यह टिप्पणी ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए मैसेज के कुछ घंटों बाद आई। उन्होंने लिखा था, “ऐसा लगता है कि भारत और रूस अब चीन के सबसे बुरे और खतरनाक प्रभाव में आ गए हैं। उम्मीद है कि उनका भविष्य साथ में अच्छा और समृद्ध हो!” ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक पुरानी फोटो भी शेयर की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।