Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'भारत का एयर स्ट्राइक बना टर्निंग प्वाइंट', एयर मार्शल AK भारती ने बताई पाकिस्तान के पीछे हटने की वजह

    Updated: Sun, 11 May 2025 08:28 PM (IST)

    Operation Sindoor भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले किए। 9-10 मई को पाकिस्तानी वायुसेना अड्डों पर सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम प्रस्ताव दिया। तीन घंटे में 11 एयरबेस जिसमें नूर खान और भोलारी शामिल निशाना बने। पाकिस्तान के 20% वायुसेना ढांचे को नुकसान पहुंचा। भारतीय नौसेना ने अरब सागर से भी कार्रवाई की।

    Hero Image
    भारत ने पाकिस्तान के 11 वायुसेना अड्डों पर हमला किया, इसके बाद युद्धविराम प्रस्ताव आया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का प्रस्ताव तब आया, जब भारत ने उसके वायुसेना अड्डों पर एयर स्ट्राइक की।

    सेना के अनुसार, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ को सूचित किया था कि वह आतंकवादी ढांचे पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब भारत ने एयरबेस पर हमला किया, तब पाकिस्तानी पक्ष ने बातचीत के लिए समय मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर मार्शल ए के भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वक़्त आ गया था कि हम अपने दुश्मन को एक पैगाम दें... वहीं मारें जहां उसे दर्द हो।”

    'सटीक और नपी तुली प्रतिक्रिया'

    भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर एयर मार्शल ने कहा कि भारत के पास एयरबेस के हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है, लेकिन जानबूझकर संयम बरता गया ताकि हालात न बिगड़ें। उन्होंने इसे ‘सटीक, तालमेल भरी और नियंत्रित प्रतिक्रिया’ बताया।

    इस दौरान एयरबेस और कमांड सेंटर्स को निशाना बनाया गया ताकि साफ संदेश दिया जा सके कि भारत किसी भी आक्रामकता को बर्दाश्त नहीं करेगा।

    सरकारी सूत्रों के मुताबिक 9 और 10 मई की रात को भारत की कार्रवाई पाकिस्तान के लिए 'जहन्नुम की आग' साबित हुई। यह पहली बार था जब किसी देश ने एक न्यूक्लियर राष्ट्र के एयरफोर्स कैम्प्स को इस तरह नुकसान पहुंचाया हो।

    तीन घंटे में ग्यारह ठिकानों पर हमला

    एयर मार्शल भारती ने बताया कि महज तीन घंटे के भीतर भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों पर हमला किया। इनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनीयां, सरगोधा, सकरू, भोलारी और जैकबाबाद शामिल हैं।

    इसके अलावा सरगोधा और भोलारी जैसे ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जहां पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 फाइटर जेट्स मौजूद थे। एयर मार्शल के अनुसार, इन हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स के 20 फीसदी ढांचे को तबाह कर दिया गया।

    भोलारी एयरबेस पर भारी तबाही

    भोलारी एयरबेस पर हमले में पाकिस्तान के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार एयरमैन समेत पचास से ज्यादा लोग मारे गए। कई फाइटर जेट्स भी तबाह हुए। भारत की इस कार्रवाई की शुरुआत उस वक़्त हुई जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और एयर स्ट्राइक्स के जरिए हमले शुरू किए।

    गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। इसके बाद आधी रात के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। अरब सागर से भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान में कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया।

    यह भी पढ़ें: आतंकी कैंप को चुन-चुनकर बनाया निशाना, सेना ने पाकिस्तान के हर झूठ को सबूतों के साथ किया बेनकाब; देखें Photos