क्रिसमस कैरोल्स में लगा भारतीय तड़का, 'जिंगल बेलवा' से 'येशु दी बल्ले बल्ले' पर खूब बनी रील्स
क्रिसमस अब अंग्रेजी नहीं पूरी तरह से भारतीय हो गया है। चाहे वह इंस्टाग्राम रील्स हो यूट्यूब शॉर्ट्स या फेसबुक पोस्ट इस साल सोशल मीडिया क्रिसमस कैरोल्स के क्षेत्रीय वर्जन से भरा हुआ है जिन्हें उनके मूल अंग्रेजी संस्करण से पंजाबी भोजपुरी हिंदी जैसी विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपने तरीके से गाया गया है और इसमें स्थानीय स्वाद भी जोड़ा गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के इतने रंग हैं कि कोई किसी भी रंग जाता है। वही, अब क्रिसमस पर ही देख लीजिए पहले सिर्फ अंग्रेजी में ही जिंगल बेल्स गाकर लोग क्रिसमस मनाते थे लेकिन आज सोशल मीडिया भांगड़ा की धुन 'येशु दी बल्ले बल्ले'पर थिरकते सांता क्लॉज और भोजपुरी में गाया हुआ जिंगल बेलवा पर खूब डांस करते नजर आ रहे हैं।
चाहे वह इंस्टाग्राम रील्स हो, यूट्यूब शॉर्ट्स, या फेसबुक पोस्ट, इस साल सोशल मीडिया क्रिसमस कैरोल्स के क्षेत्रीय वर्जन से भरा हुआ है, जिन्हें उनके मूल अंग्रेजी संस्करण से पंजाबी, भोजपुरी, हिंदी जैसी विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपने तरीके से गाया गया है और इसमें स्थानीय स्वाद भी जोड़ा गया है।
सांता के हंसी के लिए एनिमेटेड हास्य वीडियो खूब वायरल
जेम्स लॉर्ड पियरपोंट द्वारा लिखित 19वीं सदी के सदाबहार "जिंगल बेल्स" में सबसे देसी बदलाव किया गया है, जिसमें कई लोगों ने अच्छी हंसी के लिए एनिमेटेड हास्य वीडियो और मनमौजी धुनें भी जोड़ी हैं। गाने का भोजपुरी संस्करण, "जिंगल बेलवा", शायद सबसे अधिक बार देखा गया और अनगिनत व्हाट्सएप फॉरवर्ड के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।
देसी सांता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
1850 में लिखे गए प्रसिद्ध क्रिसमस कैरोल के भोजपुरी रूपांतरण के बोल हैं, "जिंगल बेलवा जिंगल बेलवा जिंगल बेलवा आवेला, दादी वाला अंकल बच्चों झोला लेके आवेला रे, घर घर आवेला, तोहफा बाटेला, हर बच्चा चिल्लाए देखा संता अयेला। वहीं पंजाबी में गाया हुआ 'येशु दी बल्ले बल्ले' पंजाबी पार्टी में बज रहा है। 'येशु दी बल्ले बल्ले'में ढोल की थाप पर भांगड़ा करते देसी सांता के वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्रिसमस की सजावट, क्रिसमस कैरोल, तरह-तरह की डिशेज और लोगों के चेहरे की खुशी इस त्योहार को बेहद खास बनाती है। इस मौके पर हम लोग पार्टी करते हैं, घूमने जाते हैं और बाहर छाए क्रिसमस के आनंद का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन ऐसे में चर्च जाकर क्रिसमस सेलिब्रेट करना न भूलें।
सबसे फेमस चर्चों में से एक है दिल्ली का सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल
दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे फेमस चर्चों में से एक है- सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल। यह चर्च अपनी गोथिक आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। क्रिसमस के मौके पर यह चर्च रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगा उठता है। यहां दिल्ली और इसके आस-पास रहने वाले कई लोग क्रिसमस मनाने आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।