Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड में भारतीय की मौत के बाद बवाल, दूतावास ने कहा- 'सुनसान जगहों पर जाने से बचें'

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक सुरक्षा सलाह जारी की है जिसमें हाल ही में भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि के बाद सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। दूतावास ने भारतीयों को व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतने और सुनसान इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।

    Hero Image
    आयरलैंड में भारतीयों को अपनी उचित सावधानी बरतने और सुनसान इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने एक सुरक्षा सलाह जारी कर आयरलैंड में भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। हाल ही में भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि के बाद यह कदम उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "आयरलैंड में हाल ही में भारतीय नागरिकों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है। दूतावास इस संबंध में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।"

    आयरलैंड में भारतीयों को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतने और सुनसान इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क जानकारी भी साझा की है।

    कैसे शुरू हुई हिंसा?

    यह घटना 19 जुलाई को डबलिन के टैलाघ्ट में हुए एक बेहद क्रूर नस्लवादी हमले के बाद हुई है। इस घटना में एक भारतीय नागरिक के चेहरे पर कई बार चाकू से वार किया गया, उसे नंगा कर दिया गया और एक घंटे से ज़्यादा समय तक खून बहता छोड़ दिया गया।

    इस हादसे से पूरे देश में व्यापक आक्रोश फैल गया और विरोध प्रदर्शनों की लहर शुरू हो गई। भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और आयरिश नागरिकों सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इस हमले की निंदा करने और न्याय की मांग करने के लिए इकट्ठा हुए।

    800 से ज़्यादा लोगों ने डबलिन सिटी हॉल से नेशनल गैलरी तक मार्च निकाला। उनके हाथों में "नस्लवाद को ना कहें" और "आयरलैंड हमारा घर है" जैसे बैनर थे।

    यह भी पढ़ें: PHOTOS: चारों तरफ तबाही का मंजर, रूसी हमलों से दहला यूक्रेन; 14 लोगों की मौत