Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के लग्जरी होटल में पीने के लिए नहीं मिला पानी, YouTuber ईशान शर्मा ने लगा दी क्लास; वायरल हुई पोस्ट

    यूट्यूबर ईशान शर्मा को उस समय हैरानी हुई जब अमेरिका के एक लग्जरी होटल के स्टाफ ने उन्हें पानी देने से इनकार कर दिया। दरअसल उन्होंने सुबह 2 बजे सीजर पैलेस में चेक इन किया था। इस दौरान उन्होंने होटल स्टाफ से पानी मांगा लेकिन उन्हें पानी देने की जगह बोतल खरीदने को कह दिया। वह हैरान थे कि भारतीय होटल और अमेरिकी होटल के मेहमाननवाजी में कितना अंतर है।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 13 Aug 2024 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    YouTuber ईशान शर्मा ( Image: X/@Ishansharma7390 )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में यूट्यूबर ईशान शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अमेरिका के एक होटल के हॉस्पिटैलिटी को लेकर एक पोस्ट किया है। उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

    दरअसल, ईशान शर्मा अमेरिका गए हुए थे और वे इस दौरान 3-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार होटलों में रुके थे। इस दैरान उन्हें बहुत बड़ा कल्चर शॉक लगा। ईशान ने बताया कि भारतीय होटलों की तरह उन्हें अमेरिका के होटलों से कोई मेहमाननवाजी हासिल नहीं हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी मांगा तो बोतल खरीदने को कह दिया

    ईशान ने बताया कि अमेरिका की यात्रा के दौरान वह लास वेगास के एक लक्जरी होटल सीजर पैलेस में ठहरे थे। उन्होंने सुबह 2 बजे होटल में चेक इन किया। इस दौरान उन्होंने होटल स्टाफ से पीने के लिए पानी मांगा। एक ग्लास पानी देने की जगह होटल स्टाफ ने ईशान को पानी की बोतल खरीदने को कहा। 200 मिलीलीटर की पानी की बोतल लगभग 14.99 डॉलर (लगभग ₹ 1200) की थी। ईशान इस बात से काफी हैरान थे कि होटल में उन्हें पानी तक नसीब नहीं हुआ। 

    वायरल पोस्ट पर क्या बोले ईशान?

    वायरल हो रहे पोस्ट में ईशान ने लिखा, 'मेरा सबसे बड़ा कल्चर शॉक- अमेरिकी होटल। उन्हें मेहमाननवाजी समझ में नहीं आता। अजीब बात है कि वे टिप मांगते हैं लेकिन मुफ्त पानी भी नहीं देते। मैं 3-स्टार, 4-स्टार और आज 5-स्टार होटल (सीजर पैलेस) में रुका। सामान रखने में मदद करना, मिलनसार होना जैसी बुनियादी चीजें इस होटल में थी ही नहीं। मैंने फ्लाइट से थककर 2 बजे चेक इन किया और एक गिलास पानी मांगा, उन्होंने कहा 200 मिली की बोतल के लिए यह $14.99 है आप इसे खरीद सकते हैं। कोई इसकी कभी उम्मीद भी नहीं कर सकता था।'

    इतनी बार देखा गया पोस्ट

    ईशान की एक्स पोस्ट को अब तक 276K से अधिक बार देखा जा चुका है। कई एक्स यूजर्स ने टिप्पणी की है कि अधिकत्तर अमेरिकी होटलों में यही होता है। दूसरों ने भारतीय होटलों की प्रशंसा की। 

    यह भी पढ़ें: तेलंगाना YouTuber ने अपने चैनल पर शेयर की मोर करी की रेसिपी, वीडियो वायरल होने के बाद भड़के लोग

    यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद की कार्रवाई