Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं', अमेरिका में भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर पटका; दूतावास का आया जवाब

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:11 AM (IST)

    छात्र को पुलिस अधिकारियों ने हथकड़ी लगाकर जमीन पर उल्टा लिटा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस मामले में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है और छात्र को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्रालय को भी इस घटना से अवगत कराया गया है।

    Hero Image
    छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार पर भारतीय दूतावास का पोस्ट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में नेवार्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र से अमानवीय व्यवहार किए जाने से लोगों के अंदर गुस्सा है। नेवार्क एअरपोर्ट पर छात्र को पुलिस अधिकारियों ने हथकड़ी लगाई और जमीन पर उल्टा लिटा दिया। उसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में न्यूयार्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट किया, उन्होंने लिखा, 'हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के कनेक्शन में हैं।'

    'भारतीय नागरिक एयरपोर्ट पर कर रहा मुश्किलों का सामना'

    एक्स पर आगे पोस्ट में लिखा गया, 'हमें सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट मिले हैं जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुश्किलों का सामना कर रहा है। हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।'

    विदेश मंत्री को किया टैग

    वही इस संबंध में भारतीय छात्र के साथ अमानवीयता का यह वीडियो 'एक्स' यूजर और हिंदी में पुस्तकें लिखने वाले भारतीय-अमेरिकी इंडस्ट्रलियस्ट कुणाल जैन ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी टैग किया है और उस छात्र के लिए मदद मांगी है।

    उन्होंने लिखा, 'मैंने पिछली रात नेवार्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित किए जाते हुए देखा। उसे हथकड़ियां लगी थीं और वह रो रहा था। एक एनआरआइ के तौर पर मैंने खुद को असहाय महसूस किया। यह मानव त्रासदी है।' इस मामले में छात्र चिल्ला रहा था, 'मैं पागल नहीं, वे चाहते हैं पागल साबित करना।

    यह भी पढ़ें: निर्वासित किए जा रहे भारतीय छात्र से अमानवीय व्यवहार,US एअरपोर्ट का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल; लोगों का फूटा गुस्सा