Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेअर अर्थ मैग्नेट का संकट अभी भी बरकरार, मीटिंग के लिए चीन की मंजूरी का इंतजार कर रहा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:32 PM (IST)

    भारतीय वाहन उद्योग का एक प्रतिनिधिमंडल दुर्लभ खनिज के आयात को बढ़ावा देने के लिए चीन जाने का इंतजार कर रहा है क्योंकि उन्हें अभी तक वाणिज्य मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है। लगभग 40-50 उद्योग अधिकारियों को वीजा मिल चुका है लेकिन वे चीनी अधिकारियों से औपचारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    भारतीय वाहन उद्योग का प्रतिनिधिमंडल बैठक के लिए चीन जाने वाला है (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय वाहन उद्योग का प्रतिनिधिमंडल अभी तक दुर्लभ खनिज (चुंबक) के आयात में तेजी लाने के लिए चीन रवाना नहीं हो पाया है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल को अब भी चीन के वाणिज्य मंत्रालय से बैठक के लिए औपचारिक मंजूरी का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने लगभग 40-50 उद्योग अधिकारियों को वीजा मिल गया था, लेकिन वे अब भी इस मामले पर बैठक के लिए चीनी अधिकारियों से औपचारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। घरेलू वाहन उद्योग ने दुर्लभ खनिज की कमी को देखते हुए चीन से इसका आयात बढ़ाने के लिए सरकार से भी समर्थन मांगा है।

    चीन के अधिकारियों ने नहीं दिया समय

    एक सूत्र ने कहा, 'चीनी अधिकारियों ने अब तक कोई समय नहीं दिया है, इसलिए प्रतिनिधिमंडल अभी तक रवाना नहीं हुआ है। स्थिति खराब है क्योंकि अभी तक हमें एक भी लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।'

    सूत्र ने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही रही, तो घरेलू वाहन उद्योग को इसकी कमी का सामना करना पड़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन का काफी नुकसान होगा। घरेलू वाहन उद्योग को यह कदम इसलिए उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि चीन की सरकार ने इस साल चार अप्रैल से दुर्लभ पृथ्वी तत्वों और चुंबक के निर्यात पर अंकुश लगा दिया है। चीन ने सात दुर्लभ पृथ्वी तत्वों और चुंबक के लिए विशेष निर्यात लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है।

    चीन के पास चुंबक प्रसंस्करण की वैश्विक क्षमता के 90 प्रतिशत से अधिक पर नियंत्रण है। इसका इस्तेमाल वाहन, घरेलू उपकरणों और स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में अपने 540 टन चुंबक आयात का 80 प्रतिशत से अधिक चीन से मंगाया था। अब चीन द्वारा इसके निर्यात पर अंकुश का असर दिखने लगा है।

    यह भी पढ़ें: चीन पर रेयर अर्थ मैग्नेट की निर्भरता होगी खत्म, सरकार ला रही है 1000 करोड़ की इंसेंटिव स्कीम