Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजर का हलवा, आम रस... अंतरिक्ष में अपने साथ क्या-क्या लेकर गए शुभांशु शुक्ला? सामने आई जानकारी

    शुभांशु शुक्ला अपने साथ इस मिशन पर गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम का रस लेकर गए हैं, ताकि अंतरिक्ष में उनकी घर का बना खाना खाने की लालसा पूरी हो सके। इसके अलावा शुभांशु शुक्ला अपने साथ राकेश शर्मा के लिए एक सीक्रेट स्मारिका भी लेकर जा रहे हैं।

    By Agency News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image

    शुभांशु शुक्ला के अलावा पैगी व्हिटसन, टिबोर कापू और स्लावोस्ज उज्नान्स्की विज्निव्स्की इस मिशन में शामिल हैं (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत सहित 4 देशों के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का फाल्कन 9 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो चुका है। नासा का एक्सिओम-4 मिशन भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अलावा पैगी व्हिटसन, टिबोर कापू और स्लावोस्ज उज्नान्स्की विज्निव्स्की इस मिशन में शामिल हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने साथ कई स्वादिष्ट मिठाइयां लेकर गए हैं, जिन्हें वह अपने साथियों के साथ बांटेंगे।

    आम का रस लेकर गए शुभांशु

    शुभांशु शुक्ला अपने साथ इस मिशन पर गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम का रस लेकर गए हैं, ताकि अंतरिक्ष में उनकी घर का बना खाना खाने की लालसा पूरी हो सके। अंतरिक्ष में ये सभी यात्री 14 दिनों तक रुकेंगे और इस दौरान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में गहन वैज्ञानिक अनुसंधान करेंगे।

    बता दें कि अंतरिक्ष के सफर पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट को हल्का सामान लेकर यात्रा करने को कहा जाता है। शुभांशु शुक्ला अपने साथ राकेश शर्मा के लिए एक सीक्रेट स्मारिका भी लेकर जा रहे हैं। यह उनके मिशन की तैयारी के दौरान मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त करने के लिए है।

    'कंधों पर लगा तिरंगा बता रहा है...'

    • शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे। इसके पहले राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे। शुभांशु शुक्ला ने अपने संदेश में कहा, '40 साल नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों। क्या सफर था। 40 साल बाद हम एक बार फिर अंतरिक्ष में पहुंचे हैं और यह एक अद्भुत सफर था।'
    • उन्होंने कहा, 'मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा है, जो मुझे बता रहा है कि मैं अकेला नहीं हूँ और आप सभी मेरे साथ हैं।' 26 जून को फाल्कन 9 शाम 4:30 बजे आईएसएश पर डॉक करेगा। 14 दिन तक स्पेस में एस्ट्रोनॉट अलग-अलग प्रयोग करेंगे।

    यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष जाने वाले Subhanshu Shukla को मिलेंगे कितने पैसे? एयरफोर्स, नासा या इसरो, कौन करेगा भुगतान; पढ़ें पूरी डिटेल