Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिक्ष जाने वाले Subhanshu Shukla को मिलेंगे कितने पैसे? एयरफोर्स, नासा या इसरो, कौन करेगा भुगतान; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:28 PM (IST)

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज सुबह से ही खबरों में बने हुए हैं। शुभांशु शुक्ला भारत के ऐसे दूसरे व्यक्ति बन गए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष पहुंचे हैं। उन्हें Axiom Mission-4 के लिए चुना गया है, जो NASA और ISRO की तरफ से आयोजित किया गया है। लेकिन उन्हें इन दोनों की तरफ से पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप 4 कैप्टन है। उन्हें हाल ही में दुनिया के दो सबसे बड़े स्पेस संस्था द्वारा  Axiom Mission-4 के लिए चुना गया है। ये मिशन 14 दिन का होने वाला है। इस मिशन के दौरान सारी फंडिंग  NASA और ISRO द्वारा की गई है। हालांकि इन दोनों की तरफ से ही उन्हें कोई कमाई नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस दौरान उन्हें एक जगह से पैसे मिलने वाले हैं। खुद भारतीय वायु सेना, उन्हें 14 दिन के पैसे देने वाली है। हालांकि ये उन्हें मिशन के लिए नहीं, बल्कि Group Captain 4 के तौर पर देगी।

    कितनी है Subhanshu shukla की सैलरी?

    Ambitionbox से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना की ओर से ग्रुप-4 कैप्टन को 2,43,606 रुपये से लेकर 2,53,484 रुपये दिए जाते हैं। ये सैलरी सालाना 18 लाख रुपये से लेकर 65 लाख रुपये तक हो सकती है। 

    इसी तरह 14 दिन के लिए उन्हें 118,292 रुपये दिए जाएंगे। लेकिन उन्हें NASA (National Aeronautics and Space Administration) और ISRO(Indian Space Research Organisation) की तरफ से कोई रकम नहीं दी जा रही है।

    कितना हो रहा है Axiom Mission-4 पर खर्चा?

     मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Axiom Mission-4 में 548 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मिशन के तहत प्रशिक्षण (Training), लॉन्च लॉजिस्टिक्स, शुक्ला की ओर अंतरिक्ष में किए जा रहे रिसर्च शामिल हैं। 

    शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास 

    शुभांशु शुक्ला ऐसे दूसरे भारतीय नागरिक बने हैं, जो अंतरिक्ष में जाएंगे। इससे पहले साल 1984 राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी।  


    यह भी पढ़ें: Highest FD Rates: अभी भी है मौका, ये बैंक दे रहे हैं FD में 8% से ज्यादा ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट