Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Highest FD Rates: अभी भी है मौका, ये बैंक दे रहे हैं FD में 8% से ज्यादा ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट

    फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को आज भी निवेश के लिए बेहतर माना जाता है। बुजुर्गों से लेकर युवा आज भी एफडी करने में दिलचस्पी रखते हैं। आज हम ऐसे बैंकों के बारे में बात करेंगे, जिनके फिक्स्ड डिपॉजिट (Highest FD Rates) में आपको 8% से ज्यादा ब्याज मिल जाएगा। चलिए इनकी पूरी लिस्ट देख लेते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:32 PM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। ये सच है कि म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच पॉपुलर हो रहा है। लेकिन आज भी लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में ज्यादा भरोसा जताते हैं। आज हम ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें 8% से भी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपको निर्णय लेने में मदद कर सकता है। नीचे हमने जो लिस्ट शामिल की है, उनमें से ज्यादातर Small Micro finance Bank हैं। आमतौर पर लोग स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम सुनकर निवेश करने से कतराते हैं। आपको बता दें इनमें आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार एफडी पर निवेशकों को अधिकतम 5 लाख तक इंश्योरेंस मिलती है।

    यहां मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज



    ऊपर दी गई लिस्ट में Jana Small Finance Bank सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये ब्याज 5 साल की एफडी पर दिया जा रहा है। इसके बाद Unity Small Finance Bank और Suryoday Small Finance Bank 5 साल की एफडी में 8 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 

    इसके अलावा Slice Small Finance Bank और Utkarsh Small Finance Bank 5 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

    SCSS का भी कर सकते हैं चुनाव

    अगर आप निवेश पर 8% से ज्यादा ब्याज चाहते हैं, तो अपने माता-पिता या दादा-दादी के नाम पर एफडी शुरू कर सकते हैं। 60 साल या इससे ज्यादा के उम्र के व्यक्ति को सामान्य ब्याज दर से 0.50 फीसदी ब्याज ज्यादा दिया जाता है।

    इसी तरह मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें:-Home Loan Rates: ये बैंक दे रहे हैं 7.50% ब्याज से भी कम पर होम लोन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट