Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Loan Rates: ये बैंक दे रहे हैं 7.50% ब्याज से भी कम पर होम लोन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:44 AM (IST)

    होम लोन (cheap home loans India) का सहारा लेकर कई लोगों का मनपसंद घर खरीदने का सपना पूरा हो जाता है। हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती की गई थी। इसके बाद बैंकों का होम लोन ब्याज दर 7.50% पहुंच गया है। हालांकि कुछ बैंकों ने अभी तक ब्याज दर रिवाइज नहीं किया है। आज हम ऐसे बैंकों के बारे में बात करेंगे, जिनमें होम लोन ब्याज दर 7.50% फीसदी से भी कम है।

    Hero Image

    ये बैंक दे रहे हैं 7.50% ब्याज से भी कम पर होम लोन

    नई दिल्ली। अपना मनपसंद घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन घर खरीदने के लिए हर किसी के पास पर्याप्त पैसे नहीं होते, इसलिए कई लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। होम लोन के जरिए मनपसंद घर किस्तों में लिया जा सकता है। हालांकि इसमें प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज भी देना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    7.50% कम पर होम लोन

    हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों में होम लोन ब्याज दर 7.50% हो गया है। हालांकि कुछ बैंकों ने ब्याज दर अभी तक रिवाइज नहीं किया है। लेकिन आज हम ऐसे बैंकों के बारे में बात करेंगे, जिनमें ब्याज दर 7.50 फीसदी से भी कम है।

    ये ध्यान रखें कि नीचे बताई गई बैंकों की लिस्ट में लोन अवधि 20 साल और लोन अमाउंट 30 लाख रुपये हैं।

     7.50% low home loan rate

    7.35% ब्याज पर होम लोन देने वाले मौजूदा समय में तीन बैंक है। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। ये सभी बैंक न्यूनतम 7.35 फीसदी पर होम लोन दे रहे हैं। हालांकि लोन की ब्याज दर कई और तथ्य जैसे सिबिल स्कोर, इनकम सोर्स और लोन क्षमता पर भी निर्भर करती है।

    वहीं केनरा बैंक द्वारा मौजूदा समय में 7.40 फीसदी पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है। 

    कितनी होगी ईएमआई?

     

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र       ₹23,893
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया         ₹23,893
    इंडियन ओवरसीज बैंक     ₹23,893
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया      ₹23,893
    केनरा बैंक    ₹23,985

     

    ब्याज दर सामान्य होने से क ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ब्याज दर सामान्य होने से ईएमआई भी सेम है। 

    कितनी होगी प्रोसेसिंग फीस?

    बैंक   प्रोसेसिंग फीस
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र   0.25% से ज्यादा
    केनरा बैंक ऑफ इंडिया    0.50% + GST
    इंडियन ओवरसीज बैंक 0.50% तक
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 0.50%+ GST
    केनरा बैंक   

    0.50%+ GST

    सभी बैंकों में से बैंक ऑफ महाराष्ट्र और  इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रोसेसिंग फीस सबसे ज्यादा है। इनमें ये 25 हजार रुपये है। इसके अलावा केनरा बैंक न्यूनतम 1500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये है। इसके साथ ही यूनियन बैंक में प्रोसेसिंग फीस 15 हजार रुपये है।