Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना को सबक सिखाने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी में भारतीय सेना

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 05:54 AM (IST)

    एक मई को पाक की बैट टीम ने कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करके सेना के दो जवानों को शहीद करने के साथ उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था।

    Hero Image
    पाक सेना को सबक सिखाने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी में भारतीय सेना

    गगन कोहली, राजौरी। सीमा पार पाकिस्तान सेना को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सीमा पार किए बिना ही अपनी जमीन से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, जो सजर्किल स्ट्राइक से भी बड़ा होगा। इसमें आतंकियों के साथ पाक सेना के जवान भी निशाने पर होंगे। वहीं भारतीय सेना की तैयारी को देखते हुए सीमा पार भी पाक सेना ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ तोपें व अन्य सैन्य उपकरण तैनात कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मई को पाक की बैट टीम ने कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करके सेना के दो जवानों को शहीद करने के साथ उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था। इसके बाद सीमा पर तनाव पैदा हो गया। बावजूद पाक सुधरा नहीं और सीमा पार से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा।

    एलओसी में भारतीय सेना ने बोफोर्स तोपों को पहले ही तैनात कर रखा है। अब और अत्याधुनिक हथियारों को तैनात किया जा रहा है। सेना के अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि वह किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा न करें। पूरी तैयारी को सेना गुप्त रख रही है। सीमांत क्षेत्रों में सेना की हलचल देख लोग दहशत में है। उड़ी हमले के बाद गत वर्ष 28 सितंबर को भारतीय सेना ने गुलाम कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लांचिंग पैड और कैंपों को नेस्तानबूत कर दिया था।

    150 से अधिक आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार

    बार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले के बाद एलओसी पर सैन्य हलचल तेज हो गई है। गर्मियों में कश्मीर को सुलगाने के लिए सीमा पार से 150 से अधिक आतंकी घुसपैठ के लिए अलग-अलग ग्रुप में तैयार बैठे हैं।

    राजौरी से पुंछ तक एलओसी पर भारतीय सेना पाक की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। कृष्णा घाटी, बीजी, बालाकोट, साब्जियां, किरनी व पुंछ सेक्टर के उस पार आतंकी ताक में हैं कि किस समय मौका मिले और वे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर सके। घुसपैठ के सभी रास्तों पर सेना चौकस है। जिन रास्तों से घुसपैठ की आशंका है, वहां जवानों की संख्या बढ़ा दी है।

    यह भी पढ़ें: शहीदों के परिवारों को मिला 2.10 करोड़ का अंशदान