Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-किर्गिस्तान संयुक्त अभ्यास 'खंजर' के लिए भारतीय सेना रवाना, दोनों देशों के बीच दोस्ती होगी मजबूत

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:59 PM (IST)

    भारतीय सेना की टुकड़ी भारत-संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर के लिए रवाना हुई। इस अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में भारत में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास का ये संस्करण इस साल किर्गिस्तान में आयोजित होगा। भारतीय दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक कर रहे हैं तथा किर्गिस्तान दल का प्रतिनिधित्व किर्गिज स्कार्पियन ब्रिगेड कर रही है।

    Hero Image
    भारत-किर्गिस्तान संयुक्त अभ्यास 'खंजर' के लिए भारतीय सेना रवाना। (फोटो- एजेंसी)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय सेना की टुकड़ी रविवार को भारत-संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर के लिए रवाना हुई। भारत और किर्गिस्तान के बीच अभ्यास खंजर का 12वां संस्करण 10 मार्च से 23 मार्च 2025 तक किर्गिस्तान में होगा।

    रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2011 में अपनी शुरुआत के बाद से अभ्यास खंजर एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में विकसित हो गया है। इस अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में भारत में आयोजित किया गया था।

    कौन कर रहा भारतीय दल का प्रतिनिधित्व?

    भारतीय दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक कर रहे हैं, तथा किर्गिस्तान दल का प्रतिनिधित्व किर्गिज स्कार्पियन ब्रिगेड कर रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी और पर्वतीय उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवाद विरोधी और विशेष बल संचालन में अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन होंगे मजबूत

    अभ्यास में स्नाइपिंग, जटिल बिल्डिंग इंटरवेंशन और माउंटेन क्राफ्ट के उन्नत विशेष बल कौशल विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कठोर प्रशिक्षण के अलावा, अभ्यास में जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी शामिल होगा, जिसमें किर्गिज त्यौहार नौरोज का जश्न मनाना भी शामिल है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी।

    यह भी पढ़ें: काम के घंटे के बहस के बीच WHO की पूर्व चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने दिखाया 'आईना', दिया ये शानदार जवाब

    यह भी पढ़ें: प्राइवेट कंपनी ने बनाया LCA का पिछला हिस्सा, HAL को सौंपकर रचा इतिहास; राजनाथ सिंह ने की तारीफ