नेपाल के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुटा भारत, सेना ने सौंपे छह स्वदेशी टारगेट प्रैक्टिस ड्रोन
भारतीय सेना ने नेपाल को छह स्वदेशी टारगेट प्रैक्टिस ड्रोन और जमीनी सहायता उपकरण सौंपे। सोनौली चेक पोस्ट पर आयोजित समारोह में यह सहयोग किया गया। सेना ने इसे भारत-नेपाल मैत्री और सीमाओं से परे भाईचारा बताया। यह कदम नेपाली सेना की क्षमता बढ़ाने और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि उसने एक चेक पोस्ट पर आयोजित विशेष समारोह में अपने नेपाली समकक्ष को छह स्वदेशी टारगेट प्रैक्टिस ड्रोन और जमीनी सहायता उपकरण सौंपे हैं।
सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में यह बात कही और इसे भारत-नेपाल मैत्री, सीमाओं से परे भाईचारा टैग किया। इसमें लिखा है कि भारतीय सेना ने एकीकृत चेक पोस्ट सोनौली में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाली सेना को छह ड्रोन सौंपे हैं।
सेना ने कहा कि वह नेपाली सेना की क्षमता वृद्धि में सहयोग देने तथा गहन द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- वायुसेना की एक्सरसाइज के लिए जारी हुआ नॉटम, जोधपुर में ड्रोन और विमानों के उड़ानों पर प्रतिबंध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।