Move to Jagran APP

भारतीय सैनिकों ने लिया बदला, PoK में घुसकर मारे तीन पाकिस्तानी सैनिक

भारतीय सेना ने पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर तीन पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को मार गिराया और एक पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Tue, 26 Dec 2017 02:32 AM (IST)Updated: Tue, 26 Dec 2017 11:09 AM (IST)
भारतीय सैनिकों ने लिया बदला, PoK में घुसकर मारे तीन पाकिस्तानी सैनिक
भारतीय सैनिकों ने लिया बदला, PoK में घुसकर मारे तीन पाकिस्तानी सैनिक

नई दिल्ली, जेएनएन। नियंत्रण रेखा पर लगातार नापाक हरकत कर रहे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। सोमवार देर शाम पाकिस्तानी सेना ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले के चकना दा बाग सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। इस पर भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के रावलाकोट सेक्टर के रुख चाकरी क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। एक जवान के घायल होने की भी खबर है। सीमा पार कुछ जवान घायल भी हुए हैं और कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हो गई हैं।सीमा पर देर रात तक गोलाबारी जारी रही। पाकिस्तानी मीडिया ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।

loksabha election banner

पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक रावलकोट के रख चकरी सेक्टर में सोमवार को फायरिंग हुई। मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सिपाही सज्जाद, सिपाही अब्दुल रहमान और सिपाही एम उस्मान के रूप में हुई। पाकिस्तान का घायल सिपाही अथाज़ हुसैन के रूप में पहचान हुई।

भारतीय सेना ने आगे बढ़कर हत्याओं का बदला लेने के लिए एक अभियान चलाया। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीओके में भारतीय सेना ने आक्रमण किया। यह घटना पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 59 बलूच यूनिट के 12 डिवीजन में हुई। एलओसी पर भारत का पुंछ क्षेत्र है।

यह घटनाक्रम ठीक उसी समय सामने आया है, जब पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कुलभूषषण जाधव से मिलकर उनका परिवार वहां से रवाना हुआ है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई फायरिंग में मेजर सहित भारत के 4 जवान शहीद हो गए हैं। ऐसे में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।

भारत ने चार जांबाजों का लिया बदला 

रविवार को भी भारत ने नौशहरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के एक कमांडो को मार गिराया था। दो दिनों में चार सैनिक ढेर कर भारत ने अपने चार जांबाजों की शहादत का बदला ले लिया है। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को राजौरी के केरी सेक्टर में घुसपैठ करवाने के लिए भारी गोलाबारी की थी, जिसमें भारतीय सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया और उसने रविवार को पुंछ के शाहपुर व बालाकोट सेक्टर में फिर गोलाबारी शुरू कर दी जो रातभर जारी रही।

इस दौरान पाकिस्तान ने भारत की चौकियों के साथ सीमांत गांव पर मोर्टार दागे। सोमवार देर शाम पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के चकना दा बाग में संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। भारतीय सेना ने भी तुरंत इसका जवाब देना शुरू कर दिया और चार पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। सीमा पर भारी गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सेना के उच्चाधिकारी सीमा पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

 यह भी पढें: कश्मीर में बचे हुए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.