कश्मीर में बचे हुए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बल राज्य में हालात को सामान्य बनाने के
जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बल राज्य में हालात को सामान्य बनाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और शेष बचे हुए आतंकवादी भी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग के समापन अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में राज्य पुलिस के महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने कहा कि भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाने का खेल एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने का कि राज्य पुलिस अमन शांति लाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रही है। राज्य अमन की राह पर लौट रहा है और देश व विदेशों से आए खिलाड़ियों को राज्य में बिना किसी खौफ के क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी राज्य से अमन का पैगाम लेकर जाएं और बताएं कि जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी हरेक खेल में प्रतिभा के धनी हैं।
वनमंत्री चौधरी लाल सिंह ने कहा कि राज्य में आतंकवादी अब सिर नहीं उठा सकते हैं। सुरक्षा बलों कश्मीर में छिपे हुए आतंकवादियों को ढूंढकर उन्हें अंजाम तक पहुंचा देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।