Indus Water Treaty: 'पाकिस्तान दे रहा आतंक को बढ़ावा', सिंधु जल समझौता स्थगित करने को लेकर भारत ने Pak को लिखी चिट्ठी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित करने की घोषणा की थी। इसे लेकर भारत के जल शक्ति मंत्रालय ने पाकिस्तान को चिट्ठी लिखी है। इसमें भारत ने समझौते को स्थगित करने की जानकारी दी है। मंत्रालय के सचिव ने यह चिट्ठी लिखी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने के अपने फैसले को प्रभावी करते हुए एक अधिसूचना जारी की। इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान को पत्र भेजा गया है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद इस्लामाबाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत नई दिल्ली द्वारा संधि को निलंबित करने की घोषणा के एक दिन बाद पाकिस्तान को यह अधिसूचना दी गई।
1960 में हुए थे संधि पर हस्ताक्षर
भारत और पाकिस्तान ने सीमा पार नदियों से संबंधित मुद्दों के प्रबंधन के एकमात्र उद्देश्य से नौ साल की बातचीत के बाद 19 सितंबर, 1960 को सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे।
बता दें कि बुधवार शाम पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1960 में किए गए सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया था। इसमें तय हुआ था कि पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह समझौता रुका रहेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले
- बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई उपायों की घोषणा की, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है।
- नई दिल्ली ने अटारी भूमि सीमा के माध्यम से देश में प्रवेश करने वाले सभी पाकिस्तानियों को 1 मई तक छोड़ने के लिए कहा। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने को खारिज कर दिया और कहा कि समझौते के तहत पाकिस्तान के पानी के प्रवाह को रोकने के किसी भी उपाय को युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: अटारी से जाता है पाकिस्तान को खाना... कब हुई थी इसकी शुरुआत, बंद होने से पाक को कितना होगा नुकसान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।