मानसून से पहले होगा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन? पीएम मोदी के बयान से लग रही अटकलें; जानिए क्या है तैयारी
1948 में जम्मू-कश्मीर में कबाइलियों की आड़ में पाकिस्तान घुसपैठ के कारण युद्ध मानसून के बाद अक्टूबर में शुरू हुआ था। जबकि 1999 में कारगिल में पाकिस्तान ने मार्च अप्रैल में घुसपैठ की थी और उनके खिलाफ जून में ऑपरेशन शुरू हुआ जो 11 जुलाई को पूरा हो गया। 1962 में भी चीन ने भारत पर आक्रमण मानसून के बाद अक्टूबर में शुरु किया था।

नीलू रंजन, जागरण, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों और उनके आकाओं को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से उच्च स्तर पर संकल्प दिखाने के बाद सैन्य कार्रवाई के समय को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान 'काम बहुत बड़ा है और समय कम' के भी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। पुराने युद्धों के अनुभवों के आधार पर सैन्य ऑपरेशन मानसून के दौरान होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। यानी इसे मानसून से पहले जून तक ही पूरा करना होगा।
1965 का युद्ध मानसून में हुआ था
आजादी के 78 सालों में भारत ने अपनी ओर से एक सैन्य कार्रवाई शुरु की थी, जिसमें पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद कराया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मार्च में सेना को सैन्य अभियान शुरू करने को कहा था, लेकिन तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल मानिक शॉ ने साफ कर दिया था कि सैन्य तैयारी की जरूरत और मानसून को देखते हुए यह नौ महीने के बाद ही शुरू हो पाएगा।
प्रधानमंत्री समय कम वाले बयान को इससे जोड़कर देखने पर मानसून के पहले सैन्य ऑपरेशन को पूरा करने की संभावना ज्यादा दिख रही है। पुरानी लड़ाई में देखें तो सिर्फ 1965 का युद्ध मानसून के बीच शुरू हुआ था। यह अगस्त में शुरू हआ था और मानसून के बीच ही सितंबर में खत्म हो गया। इसमें पाकिस्तान की बुरी हार हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।