Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी-बिहार में आफत बनकर बरस रहे बादल, जानें दिल्ली-NCR समेत बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:58 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार है उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तर भारत में बारिश जारी है जिससे नदियाँ उफान पर हैं। राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है मार्गों की मरम्मत जारी है।

    Hero Image
    उत्तर भारत में भारी बारिश का अल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है, लेकिन दिल्ली-NCR वालों को अभी तक बारिश का इंतजार है। कभी-कभी आसमान में काले घने बादल दिखाए भी देते हैं, लेकिन बादल बरस नहीं रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। उधर, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

    कई राज्यों में उफान पर नदियां

    पंजाब, राजस्था, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं। यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में भी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

    बिहार में पटना सहित करीब 20 जिलों में गंगा और अन्य नदियों में आई बाढ़ ने घरों और दुकानों तक पानी भर दिया है। झारखंड और बिहार के अलावा अन्य कुछ राज्यों में भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है।

    राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

    मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने बताया कि बीकानेर संभाग में आगामी दो दिन हल्की से मध्यम बारिश होने और जोधपुर संभाग में केवल कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

    जम्मू-कश्मीर सूचना विभाग ने घोषणा की थी कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को गुरुवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई है।

    अमरनाथ यात्रा के मार्गों की मरम्मत का काम जारी

    दरअसल, भारी बारिश से प्रभावित तीर्थयात्रा मार्गों पर तत्काल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा, "पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण दोनों मार्गों पर ट्रैक्स की मरम्मत का काम जरूरी हो गया है।"

    केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को कोझिकोड जिले में भूस्खलन हुआ और घरों में भी पानी घुस गया। कासरगोड जिले में भारी बारिश के कारण उप्पला, मंजेश्वरम, मधुर और पुथिगे सहित विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया।

    IMD ने भारी बारिश जारी रहने के कारण कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। कन्नूर और कासरगोड के लिए अगले तीन दिनों तक, कोझिकोड के लिए 19 और 20 जुलाई और मल्लपुरम के लिए 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

    देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी

    देहरादून में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों में देहरादून में बारिश की संभावना बनी हुई है। इन दिनों में तेज मूसलाधार बारिश हो सकती है।

    Pahalgam Attack: अमेरिका ने पाकिस्तानी गुट TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, इसी ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी