Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 जुलाई से ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होंगे हस्ताक्षर; मालदीव के साथ भी होगी बड़ी डील

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 09:30 PM (IST)

    आगामी गुरुवार को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे जिसमें रक्षा क्षेत्र में समझौते की संभावना है। इसके अतिरिक्त भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी समझौते की घोषणा भी संभावित है।

    Hero Image
    ब्रिटिश पीएम कीयर स्टार्मर के समक्ष हस्ताक्षर समारोह होगा (फोटो: रॉयटर्स)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आगामी गुरूवार (24 जुलाई, 2025) को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने जा रहा है। यूएई और ऑस्ट्रेलिया के बाद ब्रिटेन तीसरा देश होगा जिसके साथ भारत हाल के दिनों में एफटीए करेगा। एफटीए को भारत कितनी अहमियत दे रहा है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि इस पर हस्ताक्षर के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीयर स्टार्मर के समक्ष हस्ताक्षर समारोह होगा। दोनों प्रधानमंत्रियों वैसे द्विपक्षीय संबंधों के सारे आयामों पर भी विमर्श करेंगे और इनके बीच रक्षा क्षेत्र में एक अहम समझौते की भी संभावना है। इस समझौते के आस-पास ही भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबारी समझौते की घोषणा की भी संभावना है।

    स्टार्मर के आमंत्रण पर जा रहे पीएम

    विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी 23 जुलाई से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। ब्रिटेन की यात्रा पर वह पीएम स्टार्मर के आमंत्रण पर जा रहे हैं। यह पीएम मोदी की चौथी भारत यात्रा होगी जहां उनकी राजा चा‌र्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। भारत और ब्रिटेन के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी स्थापित है। मोदी और स्टार्मर इस साझेदारी के तहत रणनीतिक महत्व के कई दूसरे मुद्दों पर विमर्श करेंगे।

    भारत और ब्रिटेन के बीच विज्ञान व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण समझौता हो चुका है, जिसकी समीक्षा भी की जाएगी। माना जा रहा है कि ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियों में संलग्न कुछ तत्वों का मुद्दा भी भारत की तरफ से उठाया जाएगा। इसी तरह से भारत में आर्थिक अपराध करके ब्रिटेन में शरण लेने वाले भगोड़ों के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी भारत उठाएगा। पीएम मोदी की पहले की ब्रिटिश यात्रा में भी इस तरह के मुद्दे उठाये गये हैं।

    ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी मालदीव जाएंगे

    • दोनों देशों के बीच होने वाले एफटीए के तहत किन किन क्षेत्रों में शुल्क घटाये जा रहे हैं या बढ़ाये जा रहे हैं, इसको लेकर भारतीय उद्योग जगत भी काफी पैनी नजर रखेगा। ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी मालदीव जाएंगे जहां वह 26 जुलाई, 2025 को मालदीव की आजादी समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा इस बात का संकेत है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सत्ता में आने के बाद भारत विरोधी जो बातें की थी, वह अपनी इतिहास बन चुकी हैं।
    • वैसे पिछले वर्ष वह भारत की यात्रा पर आये थे और द्विपक्षीय संबंधों को पूरी तरह से सामान्य बनाने की बात की थी। विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी तीसरी बार मालदीव की यात्रा पर जा रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी। मोदी और मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय हितों से जुड़े सभी मुद्दों पर बात होगी।
    • अक्टूबर, 2024 में मुइज्जू की दिल्ली यात्रा के दौरान भारत व मालदीव ने आर्थिक व सामुद्रिक सुरक्षा साझेदारी पर एक दृष्टिपत्र जारी किया था। 26 जुलाई को दोनों नेताओं की होने वाली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में मालदीव का खास स्थान है। भारत की तरफ से मालदीव के लिए कुछ नई योजनाओं की शुरुआत भी किये जाने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- 'अमेरिका से अपनी शर्तों पर व्यापार करे भारत', बोले PM मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन

    comedy show banner
    comedy show banner