Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'रिश्ते बेहतर बनाना है तो पाकिस्तान से कहो...', PAK के 'भाईजान' को भारत का सख्त संदेश

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 22 May 2025 06:30 PM (IST)

    भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई में तुर्किये में बने ड्रोन इस्तेमाल हुए थे जिसके बाद भारत ने तुर्किये के प्रति सख्त रवैया अपनाया है। भारतीय कारोबारियों ने तुर्किये के उत्पादों का बहिष्कार किया है और शैक्षणिक संस्थानों ने भी बायकॉट किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि तुर्किये पाकिस्तान को आतंकवाद पर समर्थन बंद करने को कहेगा।

    Hero Image
    भारत ने पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये को दिया सख्त संदेश।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। India Turkiye Relations: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई में तुर्किये में निर्मित ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, तुर्किये ने हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए पाकिस्तान की पैरवी की है। आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के सभी 'भाईजान' के खिलाफ भारत सख्त कदम उठा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कारोबारियों ने भी तुर्किये के सेब और संगमरमर जैसे उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। वहीं, भारत के शैक्षणिक संस्थानों ने भी तुर्किये का बायकॉट किया है।

    इसी बीच विदेश विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा, "हमें उम्मीद है कि तुर्की की ओर से पाकिस्तान को आतंकवाद पर अपना समर्थन बंद करने को कहेगा। तुर्किये और भारत के रिश्तों को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा कि रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं।"

    Celebi Airport Services की लाइसेंस रद करने पर भारत ने क्या कहा?

    वहीं, हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी (security clearance) तत्काल प्रभाव से रद कर दी थी। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह फैसला लिया है। इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सेलेबी (Celebi) मामले पर तुर्की दूतावास से चर्चा हुई है। मैं समझता हूं कि यह विशेष निर्णय नागरिक उड्डयन सुरक्षा द्वारा लिया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'हम भारतीय, हमारे कर्मचारी भी भारतीय हैं', मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में ऐसा क्यों कहा? तुर्किये से जुड़ा है मामला