'हम भारतीय, हमारे कर्मचारी भी भारतीय हैं', मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में ऐसा क्यों कहा? तुर्किये से जुड़ा है मामला
भारत सरकार ने तुर्किये की मदद करने वाली सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। कंपनी ने फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी। वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि सेलेबी एक भारतीय कंपनी है और उसके 10000 कर्मचारी भारतीय हैं। उन्होंने सवाल किया कि आरोपों के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी गई।

एएनआई, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किये पर भारत सरकार लगातार कड़े एक्शन ले रही है। हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी (security clearance) तत्काल प्रभाव से रद कर दी थी। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह फैसला लिया है।
पिछले 17 वर्ष से बिना किसी दाग के देश में काम कर रही सेलेबी: रोहतगी
हालांकि, कंपनी ने सरकार के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को चुनौती दी। सेलेबी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है, क्योंकि इस फैसले की वजह से एयरपोर्ट के साथ हुए कॉनट्रैक्ट रद किए जा रहे हैं।
रोहतगी ने अदालत में दलील दी कि सेलेबी पिछले 17 वर्ष से बिना किसी दाग के काम कर रही है। सेलेबी एक भारतीय कंपनी है। भारत में इसके 10,000 कर्मचारी हैं। उन्होंने दलील दी कि कर्मचारी तो वही रहेंगे, पर देश की कंपनी को बाहर कर दिया गया है।
हमें जानने का हक है कि हमपर आरोप क्या है: मुकुल रोहतगी
मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि न तो उन्हें किसी तरह की सूचना दी गई, न ही आरोपों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि हमें यह जानने का हक है कि हमपर आरोप क्या है। रोहतगी ने यह भी दलील दी कि यदि समस्या तुर्किये मूल के लोगों को लेकर थी, तो वह उन्हें हटा सकते थे। उन्होंने कहा, अगर बताया होता तो समाधान निकल सकता था, लेकिन मुझे अवसर नहीं दिया गया। बता दें कि गुरुवार को भी इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होग।
बता दें कि सेलिबी एविएशन भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो प्रबंधन और एयरसाइड ऑपरेशन्स से जुड़े काम करती है। इस कंपनी से जुड़े कर्मचारी एयरसाइड जोन में काम करते हैं, जो एयरपोर्ट्स के हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र हैं, जो विमाने से सीधे संपर्क में आते हैं।
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से भारत पर जो सैन्य कार्रवाई की गई थी, उनमें तुर्किये के ड्रोन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Turkiye पर हो गया बड़ा एक्शन, भारत सरकार ने Celebi Airport सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लियरेंस किया रद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।