भारत ने INS सूरत के बाद किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पढ़ें क्या है Scramjet Engine की खासियत
भारत ने आईएनएस सूरत के बाद हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 1000 सेकंड तक जमीन पर स्क्रैमजेट इंजन के एक्टिव कूल्ड कम्बस्u200dटर का सफल परीक्षण किया गया है। ये मिसाइलें ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा तेजी से उड़ती हैं। इसकी तेज रफ्तार बेहतरीन कंट्रोल और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने की क्षमता इसे खास बनाती है।
एएनआई, नई दिल्ली। पलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच डीआरडीओ ने शुक्रवार को एक हजार सेकेंड से अधिक समय तक स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ की प्रयोगशाला, रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) के हैदराबाद स्थित अत्याधुनिक स्क्रैमजेट परीक्षण केंद्र में एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सबस्केल काम्बस्टर का परीक्षण किया गया।
यह परीक्षण हाइपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकी में मील का पत्थर है। डीआरडीओ ने कहा कि यह परीक्षण इस वर्ष जनवरी में 120 सेकंड के लिए किए गए पहले परीक्षण के बाद किया गया है। स्क्रैमजेट इंजन ने हाइड्रोजन का ईंधन के रूप में और वायुमंडलीय हवा से ऑक्सीजन का आक्सीडाइजर के रूप में उपयोग किया जाता है।
हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलें जो लंबे समय तक आवाज की गति से पांच गुना अधिक गति (6,100 किमी/घंटा से अधिक) से दुश्मन पर कहर बरपा सकती हैं, इसमें स्क्रैमजेट इंजन ही लगा होता है।
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे महत्वपूर्ण हाइपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकियों को साकार करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रति¨बब बताया।
उन्होंने डीआरडीओ, उद्योग भागीदारों और शिक्षाविदों को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा. समीर वी. कामत ने भी इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
भारत ने किया INS सूरत से सफल परीक्षण
बता दें कि पाकिस्तान भी इसी इलाके में मिसाइल टेस्टिंग करने जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने नोटिफिकेशन जारी किया था। पाकिस्तान ने अरब सागर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने का एलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।