Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम या खिलौना... पाकिस्तान ने दागे थे तुर्किए के 400 ड्रोन, भारत के हमले में सब फेल

    Updated: Fri, 09 May 2025 06:02 PM (IST)

    कल रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों की ओर करीब 400 ड्रोन दागे जिन्हें लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ इलाके तक 24 जगहों पर देखा गया। इनमें से करीब 50 ड्रोन को एयर डिफेंस गन ने नष्ट कर दिया जबकि करीब 20 को सॉफ्ट किल के जरिए मार गिराया गया।

    Hero Image
    कैमरे लगाकर भारतीय सीमा में ड्रोन भेज रहा था पाकिस्तान (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीती रात पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर गोलीबारी कर नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश तो की ही, साथ ही ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया। हालांकि पाकिस्तान की ये कोशिश पूरी तरह विफल हो गई और पाकिस्तान के हर प्रोजेक्टाइल पर मौके पर ही मार गिराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान की तरफ से करीब 400 ड्रोन भेजे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर कोई हथियार या विस्फोटक नहीं लगा था। हालांकि ये ड्रोन कैमरे से लैस थे, जो संभवत: अपने ग्राउंड स्टेशन पर फुटेज रिले कर रहे थे।

    मौके पर गिराए गए सभी ड्रोन्स

    पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए इन ड्रोन्स को लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ तक करीब 24 जगहों पर स्पॉट किया गया। इन सभी ड्रोन्स को मौैके पर ही मार गिराया गया। कुछ ड्रोन्स को एयर डिफेंस गन से और कुछ को सॉफ्ट किल किया गया।

    पाकिस्तान की कोशिश थी कि वह भारत के सीमा क्षेत्र में घुसकर इन ड्रोन्स की मदद से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे सके, लेकिन वह अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया। भारत की तरफ से गिराए गए ड्रोन्स की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: एयरस्पेस बंद, नहीं उड़ रही एक भी फ्लाइट... भारत के हमले से इतना क्यों डर गया पाकिस्तान?