Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सीमा पर रक्षा बुनियादी ढांचे में सुधार कर रहा भारत, टैंकों के लिए बनाए गए रैंप, सड़कें भी की गईं दुरुस्‍त

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 06:08 PM (IST)

    भारत ने पाकिस्तान के साथ लगी अपनी सीमा पर रक्षा बुनियादी ढांचे में तेजी के साथ सुधार किया है। टैंकों के लिए रैंप बनाए गए हैं और बंकरों को भी मजबूत किया गया है। इसके अलावा सड़कों के समतलीकरण का भी काम किया गया है।

    Hero Image
    भारत ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रक्षा बुनियादी ढांचे में किया सुधार

    नई दिल्ली, पीटीआइ। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना के टैंकों के लिए रैंप बनाने और बीएसएफ बंकरों को मजबूत करने सहित एक प्रमुख रक्षा बुनियादी ढांचे में सुधार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण और कुछ नए निर्माण का पहला चरण हाल ही में जम्मू में फ्रंट के साथ 26 किलोमीटर की दूरी पर पूरा किया गया है, जबकि इसी क्षेत्र में 33 किलोमीटर का एक और काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में 772 किमी लंबी है एलओसी

    जम्मू भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल दूरी 2,289 किलोमीटर में से 192 किमी लंबी सीमा को साझा करता है। दोनों पड़ोसियों के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) प्रमुख रूप से कश्मीर में पड़ती है और यह करीब 772 किलोमीटर लंबी है।

    यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: उरी में फिर पाकिस्तान ने रची बड़ी साजिश, भारी मात्रा में हुए हथियार बरामद

    किए गए रक्षा बुनियादी ढांचे के काम में कई डीसीबी (खाई-सह-बंद) का निर्माण और पुनरुद्धार, क्षतिग्रस्त सीमा बाड़ का रखरखाव, आगे के क्षेत्रों में सेना के टैंकों की आवाजाही के लिए रैंप का निर्माण, निगरानी और अन्य सुरक्षा तंत्र की स्थापना के लिए सीमा सुरक्षा बल 'मोर्चा' (सैन्य चौकियों), बंकरों और स्थानों का उन्नयन शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त धन के माध्यम से यह काम किया जा रहा है।

    20 फरवरी 2021 को हुआ संघर्ष विराम समझौता

    अधिकारियों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान द्वारा 20 फरवरी, 2021 को जम्मू और कश्मीर में मोर्चे पर अपने संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद इन कार्यों को शुरू किया गया और पहला चरण (26 किलोमीटर पर) पूरा किया गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दूसरा पक्ष भी इसी तरह का काम कर रहा है और बाड़ के पास कोई बड़ा काम होने की स्थिति में दोनों पक्ष एक-दूसरे को सूचित करते हैं।'

    अच्छा चल रहा संघर्ष विराम समझौता

    अधिकारियों ने कहा कि कुछ उल्लंघनों को छोड़कर, जैसे कि जब पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया और 6 सितंबर को जम्मू में अकारण गोलीबारी की, पिछले साल का संघर्ष विराम समझौता अच्छी तरह से चल रहा है। संघर्ष विराम उल्लंघन तब हुआ, जब भारतीय पक्ष जम्मू के अरनिया सेक्टर में कुछ 'रखरखाव कार्य' कर रहा था। बाद में बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई और संघर्षविराम कायम रखने का फैसला किया गया।

    मिट्टी के रास्तों को किया जा रहा समतल

    बंदूकों की खामोशी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने में मदद कर रही है और सीमावर्ती निवासी और किसान अपना सामान्य काम निर्बाध रूप से कर पा रहे हैं। जम्मू क्षेत्र में सीमा चौकियों तक पहुंचने के लिए बीएसएफ के जवानों के वाहनों द्वारा उपयोग किए जाने वाले 'कच्चे' या मिट्टी के रास्तों को समतल करने का काम भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर इन संपर्क मार्गों पर समतलीकरण का काम पूरा हो चुका है।

    बीएसएफ द्वारा कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इसी तरह का काम किया गया है। यहां यह अपने सैनिकों के लिए 115 अग्रिम रक्षा स्थानों (एफडीएल) पर बंकरों को वर्तमान सीजीआई (नालीदार जस्ती लोहा) से स्टील से बने सौर ऊर्जा वाले डिब्बों में परिवर्तित कर रहा है। 772 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर सेना का पहरा है और बीएसएफ इस मोर्चे के लगभग 435 किलोमीटर हिस्से में अपनी परिचालन कमान के तहत तैनात है।

    ये भी पढ़ें:

    हाइब्रिड आतंकीः कश्मीर में आतंक फैलाने का पाकिस्तान का नया तरीका, जानिए कैसे काम करते हैं ये

    Fact Check: टाटा कंपनी अपनी सातवीं वर्षगांठ पर नहीं दे रही है 2,999 रुपए, वायरल पोस्ट फर्जी