Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan News: भारत ने किया पाकिस्तान पर जवाबी हमला, 'आतंकिस्तान' का अवॉक्स विमान पूरी तरह तबाह

    Updated: Thu, 08 May 2025 11:38 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन हमले को नाकाम करने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक अवॉक्स विमान को मार गिराया है। अवॉक्स विमान रडार से लैस होता है जो दुश्मन के विमानों और मिसाइलों की जानकारी देता है। पाकिस्तान की वायुसेना में 9 साब एयरी अवॉक्स शामिल हैं।

    Hero Image
    भारत ने किया पाकिस्तान पर जवाबी हमला, 'आतंकिस्तान' का अवॉक्स विमान पूरी तरह तबाह (फाइल तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम जम्मू में ड्रोन अटैक किया, जिसको पूरी तरह से नाकाम पर कर दिया। इसी के साथ, भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को मार गिराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवॉक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।

    अवॉक्स विमान के बारे में जानिए-

    • पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना में साब 200 एयरी अवॉक्स को शामिल किया था।
    • 9 साब एयरी अवॉक्स शामिल हैं पाकिस्तान की वायुसेना में।
    • अवॉक्स आसमान में आंख की तरह काम करते हैं।
    • आसमान में उड़ रहे विमान और मिसाइलों की पता लंबी दूरी से लगा लेते हैं।
    • स्वीडन की कंपनी साब ने बनाया है इन विमानों को।
    • एक से अधिक मिशन को अंजाम देता है।
    • खतरे को जल्द भांप कर कमांड सेंटर को चेतावनी देता है।
    • शांति के समय एयर स्पेस और समुद्र की निगरानी करता है।
    • खुफिया जानकारी जुटाता है-देश की सीमा, अहम प्रतिष्ठान और इकोनॉमिक जोन पर नजर रखता है।
    • बचाव और राहत कार्य में भी मदद करता है।

    ये भी पढ़ें- India Attacks on Pakistan: अमित शाह ने सभी पैरामिलिट्री फोर्स के DG से की बात, बॉर्डर पर हाई अलर्ट के आदेश

    ये भी पढ़ें- India Pakistan War: सीमा पर पाकिस्तानी मिसाइल हमला नाकाम, सेना ने मलबे को कब्जे में लिया