Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan News: सीमा पर पाकिस्तानी मिसाइल हमला नाकाम, सेना ने मलबे को कब्जे में लिया

    Updated: Thu, 08 May 2025 10:58 PM (IST)

    बुधवार की आधी रात पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में मिसाइलों से हमला किया जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया। मिसाइलों का मलबा ज़मीन पर गिरने से धमाके हुए। जेठूवाल पंधेर और मक्खन विंडी गांवों में मलबा मिला। सेना ने मलबे को कब्जे में ले लिया है। खेतों में मिसाइलों के टुकड़े देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी जिसे पुलिस ने हटाया।

    Hero Image
    सीमा पर पाकिस्तानी मिसाइल हमला नाकाम, सेना ने मलबे को कब्जे में लिया

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पकिस्तान ने बुधवार आधी रात्रि भारतीय सीमा में मिसाइलों से हमला किया, लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। डिफ्यूज होने के बाद मिसाइलों का सैकड़ों टन मलबा जमीन पर गिरने से धमाके हुए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने गुरुवार दोपहर इसकी पुष्टि की। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मलबा मिलने की पहली जानकारी कत्थूनंगल थाने के जेठूवाल गांव के लोगों ने दी। इसके बाद गांव पंधेर व जंडियाला गुरु के मक्खन विंडी से ऐसी ही जानकारी मिली। सेना के जवानों ने मिसाइलों के मलबे को कब्जे में ले लिया है।

    खेतों में पड़े मिसाइल के टुकड़े देखने के लिए उमड़े लोगों को हटाने के लिए पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हिमाकत की आशंका के बीच बुधवार देर रात्रि 1:08 बजे जेठूवाल तथा उसके कुछ देर बाद गांव पंधेर और फिर गांव मक्खन विंडी में धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं।

    एक बजे से डेढ़ बजे के बीच धमाकों के बाद इन इलाकों व साथ लगते क्षेत्रों के लोग घरों से बाहर निकल आए थे। सुबह लोग जब घरों से कामकाज के लिए निकले तो उन्होंने खेतों में मिसाइलों का मलबा देखा। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के कारण पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- India Attacks On Pakistan: लाहौर पर भारत का जबरदस्त हमला, दागी कई मिसाइलें; पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह