ट्रंप के करीबी के 'ब्राह्मण मुनाफाखोर' वाली टिप्पणी पर भड़का विदेश मंत्रालय, सुनाई खरी-खरी
विदेश मंत्रालय ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों को आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ाना चाहता है। भारत सरकार अमेरिका के साथ अपने संबंधों में ठोस एजेंडा पर ध्यान केंद्रित किए हुए है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया। भारत को उम्मीद है कि अमेरिका के साथ संबंध आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ेंगे।
भारत सरकार ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने संबंधों में ठोस एजेंडा पर ध्यान केंद्रित किए हुए है और उसे उम्मीद है कि दोनों देशों के संबंध आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ेंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर थोपे गए 50 प्रतिशत टैरिफ का बचाव करते हुए नवारो ने दावा किया था कि “ब्राह्मण” भारतीय लोगों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं।
नवारो की टिप्पणी पर भारत ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "दोनों देशों के बीच एक व्यापक, वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन-स्तरीय संबंधों पर आधारित है। यह साझेदारी कई उतार-चढ़ावों और चुनौतियों का सामना कर चुकी है। हम दोनों देशों के बीच तय किए गए महत्वपूर्ण एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और हमें उम्मीद है कि आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर यह संबंध आगे बढ़ता रहेगा।"
नवारो ने क्या कहा था?
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी के तौर पर जाने जाने वाले नवारो ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना की है। उनका आरोप है कि इससे यूक्रेन में संघर्ष और बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत यूरोपीय, अफ्रीकी और एशियाई बाजारों में रूसी तेल बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है। एक बयान में उन्होंने यह भी कहा कि रूस से तेल खरीदकर भारत में सिर्फ ब्राह्मण ही मुनाफा कमा रहे हैं और भारतीयों को इसे 'रोकना' चाहिए।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'लगता है हमने भारत-रूस को खो दिया', टैरिफ थोपने के बाद ट्रंप ने बयां किया दर्द
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।